TRENDING TAGS :
Jyoti Singh ने Pawan Singh की मां के बारे में कहा कुछ ऐसा, वायरल हो गया पोस्ट
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो यूजर्स की नजरों में आ चुका है|
Pawan Singh Wife Jyoti Singh
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अक्सर खबरों में रहतीं हैं, वे किसी न किसी कारणवश में हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेती हैं, अब बार फिर ज्योति सिंह लाइमलाइट में आ गईं हैं और इसकी वजह उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट है। जी हां! दरअसल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जो यूजर्स की नजरों में आ चुका है, चलिए जानते हैं कि उस पोस्ट में ऐसा क्या है।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति का लेटेस्ट पोस्ट (Jyoti Singh Post For Pawan Singh)
अब तो यह जगजाहिर हो चुका है कि पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच संबंध अच्छे नहीं है, दोनों के तलाक का केस कई सालों से कोर्ट में चल रहा है, तलाक के बीच अब ज्योति सिंह का प्यार पवन सिंह के लिए फिर पनप उठा है, जी हां! जहां वे कुछ साल पहले पवन सिंह से नफरत करने लगीं थीं, वहीं अब फिर वे पवन सिंह के नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती हैं, वे पवन सिंह के लिए सोशल मीडिया पर भी प्यार जताती है, यहां तक कि महाकुंभ में उन्होंने पवन सिंह की फोटो के साथ डुबकी लगाई थी, लेकिन पवन सिंह उनके पोस्ट की इग्नोर कर देते हैं।
वहीं अब मदर्स डे के मौके पर भी ज्योति सिंह ने पवन सिंह की मां के लिए प्यार जताया है, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पवन सिंह की मां को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं। जी हां! ज्योति सिंह ने पवन सिंह की मां के साथ की कुछ तस्वीरों का वीडियो बनाया है, इसके साथ ही मदर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए एक बेहद प्यार कैप्शन लिखा। ज्योति सिंह ने लिखा, "मातृ_दिवस के अवसर पर देश की समस्त #मातृशक्ति को कोटि-कोटि #वंदन। माँ — ममता की मूरत, त्याग की प्रतिमा और जीवन की प्रथम गुरु। आपके संस्कारों से ही सुसंस्कृत समाज और सशक्त राष्ट्र की नींव रखी जाती है। आप दोनों मेरे जीवन की सबसे बड़ी अनमोल रत्न हैं। आप लोग के बिना मैं अधूरी रहती हूं, आप जैसी माँ मुझे मिली इसके लिए मैं ईश्वर का आभार व्यक्त करती हूँ।" ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर फैंस धड़ल्ले से प्यार लुटा रहें हैं।