TRENDING TAGS :
Unni Mukundan कौन हैं? जो PM Modi की बॉयोपिक में निभाएंगे उनका किरदार
Who Is Unni Mukundan In Hindi: पीएम मोदी के बॉयोपिक में निभाएंगे अहम किरदार चलिए जानते हैं, कौन हैं उन्नी मुकुंदन
Unni Mukundan As PM Modi (Image Credit- Social Media)
Unni Mukundan As Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। वो अपना 75वॉ जन्दमिन मना रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर हर कोई उनको जन्मदिन की बधाई दे रहा है। फिर चाहे आम जनता से लेकर हर किसी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है। तो वहीं उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी बॉयोपिक के बारे में अनॉउंसमेंट किया गया है। नरेंद्र मोदी की बॉयोपिक में उनका किरदार निभाएंगे Unni Mukundan, चलिए जानते हैं कौन हैं Unni Mukundan
उन्नी मुकुंदन कौन हैं निभाएंगे पीएम मोदी का किरदार (Who Is Unni Mukundan PM Modi Biopic)-
पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर यानि आज उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की गई है। जिसका नाम माँ वंदे रखा गया है। मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन इस आगामी बायोपिक में भारत के पीएम मोदी की भूमिका निभाएंगे। उन्नी मुकुंदन का जन्म 22 सिंतबर 1987 को केरल के त्रिशूर में हुआ था। उन्होंने प्रज्योति निकेतन कॉलेज, पुडुकड़ से अंग्रेजी साहित्य और पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई की है।
उन्नी ने 2011 में तमिल फिल्म सीदान से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की, धनुष अभिनीत यह फिल्म 2002 की मलयालम फिल्म नंदनम का रीमेक थी। इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म उद्योग में बॉम्बे मार्च 12 से शुरूआत की, जिसमें उन्होंने ममूटी के साथ अभिनय किया था। इस भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार की श्रेणी में कई पुरस्कार मिले हैं।
2012 की फिल्म मल्लू सिंह उनके लिए एक बड़ी सफलता साबित हुई, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया। यह फिल्म बेहद सफल रही और इसके बाद उन्होंने एजम सूर्यन, आई लव मी और इथु पथिरामनल जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं है। मार्को मूवी जोकि हिंसक मूवी है। जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। तो वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रूपए का आकड़ा पार कर लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!