Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
Pushpa 2 Teaser: पुष्पा को देख शेर ने भी बदल लिया रास्ता, नए लुक में अल्लू अर्जुन ने लूट ली महफिल
Pushpa 2 Teaser Out: अल्लू अर्जुन की सबसे चर्चित फिल्म "पुष्पा 2" का टीजर कुछ देर पहले ही दर्शकों के सामने आ चुका है। शेर की दहाड़ के साथ अल्लू अर्जुन फिर से पुष्पराज के रूप में तहलका मचाने को तैयार हैं।
Pushpa 2 Teaser Out: अल्लू अर्जुन की सबसे चर्चित फिल्म "पुष्पा 2" का टीजर कुछ देर पहले ही दर्शकों के सामने आ चुका है। शेर की दहाड़ के साथ अल्लू अर्जुन फिर से पुष्पराज के रूप में तहलका मचाने को तैयार हैं। मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के एक दिन पहले "पुष्पा 2" का टीजर जारी करेंगे और कहे अनुसार आज टीजर जारी कर दिया गया है।
दमदार डायलॉग से भरपूर रिलीज हुआ "पुष्पा 2" का टीजर "पुष्पा 2" का टीजर बेहद धमाकेदार है, दर्शकों ने जितनी उम्मीद लगाई थी, टीजर लोगों की उम्मीदों पर खड़ा उतरा। पहले पार्ट से ज्यादा दिलचस्प और डायलॉग तो आप भूल ही नहीं सकते, अल्लू अर्जुन ने टीजर में सब एक डायलॉग बोला है और वह अभी से ही लोगों की जुबान पर रट गया है। अल्लू अर्जुन का स्वैग देख दंग रह गए दर्शक टीजर की शुरुआत होती है जहां न्यूज चैनल यह कहते सुनाई दे रहें हैं कि गोलियों से घायल पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो गया है। पूरा पुलिस सिस्टम उसे ढूंढने में लगी हुई है, वहीं पूरे देश में लोग नारे बाजी कर रहें है, शहर में दंगे हो रहें हैं और पुष्पा के सपोर्ट में उतर आए हैं। हालांकि फिर एक महीने बाद एक पेन ड्राइव के जरिए पता चलता है कि पुष्पा जिंदा है। इसके बाद जब टीजर में पुष्पा की एंट्री होती है तो यह सीन देखने लायक है। अल्लू अर्जुन का स्वैग उफ्फ क्या ही कहने। अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। 
देखें टीजर - View this post on Instagram
टीजर की शुरुआत होती है जहां न्यूज चैनल यह कहते सुनाई दे रहें हैं कि गोलियों से घायल पुष्पा तिरुपति जेल से फरार हो गया है। पूरा पुलिस सिस्टम उसे ढूंढने में लगी हुई है, वहीं पूरे देश में लोग नारे बाजी कर रहें है, शहर में दंगे हो रहें हैं और पुष्पा के सपोर्ट में उतर आए हैं। हालांकि फिर एक महीने बाद एक पेन ड्राइव के जरिए पता चलता है कि पुष्पा जिंदा है। इसके बाद जब टीजर में पुष्पा की एंट्री होती है तो यह सीन देखने लायक है। अल्लू अर्जुन का स्वैग उफ्फ क्या ही कहने। अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
देखें टीजर -
View this post on Instagram
"पुष्पा 2" का धमाकेदार पोस्टर भी आया सामने "पुष्पा 2" का धांसू टीजर जारी करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का धमाकेदार पोस्टर पर रिवील कर दिया है। अल्लू अर्जुन ने "पुष्पा 2" के पोस्टर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है, जिसमें मिनटों के अंदर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। कानों में झुमका, गले में माला और शरीर में माला लपेटे अल्लू अर्जुन काली मां की तरह सजे धजे दिखाई दे रहें हैं। पोस्टर में अभिनेता का लुक बेहद खतरनाक लग रहा है। 
पुष्पा का टीजर सामने आ चुका है, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ जानकारी नहीं दी गई है।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!