TRENDING TAGS :
शर्म इन्हें आती नहीं : जाधव मुद्दे पर इस फिल्म स्टार ने पार की हद
कोलकाता : देश के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एम.के.नारायणन ने कुलभूषण जाधव का मामला हल करने के लिए तरीका बताया है। उन्होंने कहा कि कैदियों की अदला-बदली से हो सकता है, कि ये मामला सुलझ जाए। नारायणन ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए का कि मेरे विचार से कैदियों की अदला-बदली ही एकमात्र तरीका है, जिससे हम इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। वहीं एक फिल्म स्टार ने इस मामले पर जो कुछ कहा उससे बकवास तो कुछ हो ही नहीं सकता।
ये भी देखें :सीएम साहेब तस्वीरें देखिए ! आपकी पुलिस तो अपनों का ही कर रही शोषण, आम आदमी की तो…..
फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत जाधव के बारे में सवाल किये जाने पर महिला पत्रकार पर भड़क गए ये घटना उस समय की है जब फिल्म 'राब्ता' के ट्रेलर लॉन्च पर एक महिला पत्रकार ने राजपूत से जाधव को फांसी की सजा सुनाए जाने पर प्रतिक्रिया जाननी चाही फिर क्या था जनाब उस महिला पर ही भड़क गए, और बहस करने लगे। जब दूसरे मीडियाकर्मियों ने उन्हें जवाब देने को कहा तो बोले कि हम सिलेब्रिटी हैं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि हम हर एक सवाल का जवाब देंगे। उनके पास बैठे भूषण कुमार ने सुशांत को चुप रहने को भी कहा लेकिन साहेब बोलते ही रहे। बहरहाल अब एक दो दिन में राजपूत कहेंगे कि उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


