TRENDING TAGS :
Raid 2 Nasha Song: तमन्ना भाटिया का हॉट अवतार देख चढ़ जाएगा नशा रेड 2 का गाना इस दिन होगा रिलीज
Nasha Song : रेड 2 का आइटम नंबर जिसमें तमन्ना भाटिया ने एक बार फिर से अपने लटके-झटकों से आग लगा दिया है जाने कब होगा रिलीज
Raid 2 Nasha Song (Image Credit-Social Media)
Raid 2 Nasha Song: अजय देवगन एक बार फिर से अमय पटनायक बनकर रेड डालने के लिए तैयार है। इस बार ये रेड और भी खास होने वाली है। क्योंकि इस बार अमय पटनायक की लड़ाई किसी आम आदमी से नहीं बल्कि एक राजनेता से है, जिसके किरदार में रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं। तो वहीं इस बार अजय देवगन का साथ देंगी वानी कपूर Raid 2 का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है। अब रेड 2 के आइटम सॉग की बारी है, जिसमें Tamannaah Bhatia अपने लटके-झटके से तलहका मचाने का काम करने वाली है। इस गाने का नाम नशा रखा गया है जिसका टीजर आज रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगा गाना
रेड 2 का गाना नशा रिलीज डेट (Raid 2 Tamannaah Bhatia Nasha Song Release Date)-
रेड 2 के आइटम सॉग जिसमें आज की रात के बाद Tamannaah Bhatia एक बार फिर से अपने हुस्न का जलवा बिखरने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। अब बारी है फिल्म के गाने की जिसका नाम Nasha है। इसका टीजर रिलीज किया जा चुका है। बता दे कि फिल्म का गाना नशा कल यानि 11 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। लेकिन ये नहीं बताया गया है कि फिल्म का गाना किस समय रिलीज किया जाएगा। गाने की पहली झलक दर्शकों को दिखाई गई है। जिसमें Tamannaah Bhatia का हॉट अवतार और लटके-झटके देखने को मिलने वाला है।
Raid 2 को रिलीज होने में अभी एक महीने का समय बाकी है। इससे पहले ही दर्शकों के बीच उत्साह बनाए रखने के लिए फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा चुके हैं। फिल्म सिनेमाघरों ें1 मई 2025 को रिलीज होगी।