Rakhi Sawant: 'झूठा' सॉन्ग के लॉन्च पर दहाड़ मारकर रोने लगीं राखी सावंत, नेटीजेंस ने कहा- नौटंकी

Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में पिछले दिनों काफी उथल पुथल मची हुई थी। हालांकि अब वह सब कुछ भूलकर आगे बढ़ चुकी हैं और अपने करियर पर पूरी तरह ध्यान दे रहीं हैं। राखी एक ऐसी अदाकारा हैं जो हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं, कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपने ड्रामे की वजह से।

Shivani Tiwari
Published on: 11 March 2023 10:07 PM IST
Rakhi Sawant breaks down
X

Rakhi Sawant breaks down (Photo- Social Media)

Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में पिछले दिनों काफी उथल पुथल मची हुई थी। हालांकि अब वह सब कुछ भूलकर आगे बढ़ चुकी हैं और अपने करियर पर पूरी तरह ध्यान दे रहीं हैं। राखी एक ऐसी अदाकारा हैं जो हमेशा किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं, कभी अपने बयान को लेकर तो कभी अपने ड्रामे की वजह से।

रिलीज हुआ राखी का म्यूजिक वीडियो "झूठा"

राखी का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसका नाम "झूठा" है। इस म्यूजिक वीडियो की कहानी राखी और आदिल खान के प्यार और धोखे पर आधारित है। स्टोरी में दिखाया गया है कि किस तरह आदिल पहले राखी को प्यार करते हैं और फिर निकाह करने के बाद उन्हें धोखा देते हैं और उनसे मारपीट करते हैं।

म्यूजिक वीडियो को दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। राखी की एक्टिंग और जिस तरह से इस गाने को कोरियोग्राफ किया गया है, वह ऑडियंस को बेहद पसंद आ रहा है। बता दें कि गाने को अल्तमश फरीदी ने गाया है और संगीत आसिफ फरीदी ने दिया है। वहीं गाने को शबाब अली ने लिखा है और मुदस्सर खान ने इसे डायरेक्ट किया है।

सॉन्ग लॉन्च पर फूट फूटकर रोने लगीं राखी सावंत

ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जो "झूठा" सॉन्ग लॉन्च का है। इस वीडियो में राखी मीडिया से बात करते हुए जोर-जोर से रोने लग जाती हैं और रोते हुए कहती हैं, "लोग कहते हैं कि राखी सावंत को कौन धोखा दे सकता है, राखी के साथ क्या बुरा हो सकता है। क्यों मैं इंसान नहीं हूं क्या, मैं फीमेल नहीं हूं क्या, मेरे अंदर दिल नहीं है क्या, मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती हूं क्या?" इतना कह राखी जोर से चिल्लाती हैं और रोते-रोते नीचे बैठ जाती हैं।

राखी का यह वीडियो देख लोगों ने किया उन्हें जमकर ट्रोल

राखी का यह वीडियो सामने आते ही धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोगों के खूब रिएक्शन आ रहें हैं। कोई उन्हें नौटंकी कह रहा है तो कोई उन्हें ड्रामेबाज का नाम दे रहा है। एक यूजर ने लिखा - ओवरएक्टिंग की भी एक लिमिट होती है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!