TRENDING TAGS :
आइफा में खुलेआम रणवीर सिंह ने दीपिका से कहा- तुम बहुत ही अच्छी हो
।मैड्रिड: आइफा अवार्ड सेरेमनी में बेस्ट एक्टर का अवार्ड लेते समय रणवीर सिंह ने इनडायरेक्टली अपनी कथित गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण का जिक्र किया हालांकि रणवीर ने जिक्र के समय दीपिका का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने ‘ख़ास इंसान’ कहकर बुलाया।
जानिए क्या कहा रणवीर सिंह ने
बाजीराव के नाम से मशहूर रणवीर सिंह ने कहा कहा, ‘‘एक और इंसान हैं जिनका मुझे निश्चित तौर पर आभार जताना चाहिए। मैं उनके अभिनय से प्रभावित हूं। मैं ‘राम' हूं तो वह ‘लीला' हैं, वह ‘बाजीराव' की ‘मस्तानी' हैं और इसके बाद पता नहीं आगे फिर साथ काम करेंगे। तुम बहुत ही अच्छी हो। मुझे तुम सबसे ज्यादा खुशी देती हो, मेरा मतलब यहां तुम्हारे साथ पुरस्कार जीतने से है।''
दीपिका ने भी किया था किसी ‘खास’ का जिक्र
वहीं बाजीराव की मस्तानी दीपिका ने भी फिल्म ‘पीकू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेते हुए किसी ‘खास’ इंसान का जिक्र किया। फिल्म से जुड़े सभी लोगों को थैंक यू बोलने के बाद दीपिका ने कहा ‘‘मैं फिल्म की अपनी टीम और उस खास इंसान का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, तुम्हें पता है कि तुम कौन हो।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!