Ayodhya में Jagadguru Ramanandacharya से मिले Ravi Kishan, राम मंदिर को कहा स्वर्ग

Ravi Kishan In Ayodhya: भोजपुरी अभिनेता और सिंगर रवि किशन भी अयोध्या पहुंच चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अयोध्या से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह जगतगुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिए दिखाई दे रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 21 Jan 2024 10:53 PM IST (Updated on: 21 Jan 2024 11:01 PM IST)
Ravi Kishan In Ayodhya
X

Ravi Kishan In Ayodhya (Photo- Social Media)

Ravi Kishan In Ayodhya: अयोध्या नगरी में जबरदस्त धूम मची हुई है। लगभग 500 सालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि प्रभु श्री राम 22 जनवरी यानी कि कल अयोध्या नगरी में विराजमान होने जा रहें हैं। बहुत सी जानी मानी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं, और कुछ पहुंच रहीं हैं। वहीं भोजपुरी अभिनेता और सिंगर रवि किशन भी अयोध्या पहुंच चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अयोध्या से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह जगतगुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहें हैं।

रवि किशन ने जगतगुरु रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद

भोजपुरी अभिनेता रवि किशन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही अयोध्या पहुंच गए हैं, अयोध्या पहुंचकर रवि किशन अमृत महोत्सव में शामिल हुए और फिर जगतगुरु रामभद्राचार्य से भेंट भी की। रवि किशन ने खुद ही इस बात की जानकारी दी। उन्होंने जगतगुरु रामभद्राचार्य और बागेश्वर धाम सरकार के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्रोफाइल पर साझा की और साथ ही कैप्शन में लिखा, "आज अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित अमृत महोत्सव एवं श्री हनुमत महायज्ञ में सम्मिलित हुआ एवं पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य जी एवं श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम सरकार) से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।"

रवि किशन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बागेश्वर बाबा के साथ बैठे दिखाई दे रहें हैं, इस वीडियो को शेयर करते हुए रवि किशन ने लिखा है, "सारा जग है प्रेरणा, प्रभाव सिर्फ राम हैं। भाव सूचियाँ बहुत हैं, भाव सिर्फ राम हैं। जय श्री राम।"

रवि किशन ने राम मंदिर को कहा स्वर्ग

रवि किशन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेहद ही खुश हैं और अबतक कई बार वह इसका जिक्र भी कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अयोध्या राम मंदिर की एक तस्वीर शेयर की थी और फिर कैप्शन के जरिए ही अपने दिल की भावना व्यक्त कर दी थी। जी हां!!! रवि किशन ने लिखा था, "स्वर्ग...राम मंदिर।"

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!