TRENDING TAGS :
अमेज़न फैशन वीक 2017 में शो-स्टॉपर बन ऋचा चड्डा बिखेरेंगी अपने हॉट अदाओं के जलवे
एक्ट्रेस ऋचा चड्डा अमेजन इंडिया फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर अपने जलवे बिखेरेंगी। वो अमेजन इंडिया फैशन वीक ऑटम/विंटर 2017 में डिजाइनर रोहित कामरा के लिए एक शो-स्टॉपर
नई दिल्ली: एक्ट्रेस ऋचा चड्डा अमेजन इंडिया फैशन वीक में बतौर शो स्टॉपर अपने जलवे बिखेरेंगी। वो अमेजन इंडिया फैशन वीक ऑटम/विंटर 2017 में डिजाइनर रोहित कामरा के लिए एक शो-स्टॉपर के रूप में नजर आने को तैयार हैं। ब्लैक एंड वाइट वाले थीं के इस फैशन शो में ऋचा शनिवार को रैंप वाक करेंगी। इन दिनों वो फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
-रोहित कामरा ख़ास तौर पर मेल ड्रेसेस डिजाईन करते हैं।
-इस बार उन्होंने मसान की अभिनेत्री को ध्यान में रखते हुए ‘फुकरे रिटर्न’ की लेडी बॉस की भूमिका के लिए डिजाइन किया है।
क्या कहती हैं ऋचा
- ऋचा ने कहा, “मैं रोहित के लिए वॉक करने को लेकर रोमांचित हूं और मैं पॉवर ड्रेसिंग के लिए उत्साहित हूं। यह मेरे लिए दिलचस्प है कि रोहित ने विशेष रूप से रनवे पर वॉक के लिए मेरे लिए डिजाइन किया है. अमेजन इंडिया फैशन वीक के लिए उत्साहित हूं।”
-फैशन शो में वाणी कपूर डिज़ाइनर रीना ढाका और आलिया भट्ट शुक्रवार को डिज़ाइनर नम्रता जोशीपुरा के लिए कैट करेंगी।
ये डिजाइनर्स पेश करेंगे अपना डिजाईन
-अमेजन इंडिया फैशन वीक ऑटम/विंटर 2017 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
-कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, तरुण तहलियानी, आशिमा लीना, अंजू मोदी, मालिनी रमानी और वेंडेल्ड रॉड्रिक्स जैसे डिजाइनर अपने डिजाइन पेश करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!