TRENDING TAGS :
Rise And Fall Show: 15 खिलाड़ियों से होगा पवन सिंह का सामना, जानिए शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में
Rise And Fall Show: आइए राइज एंड फॉल रियलिटी शो के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Rise And Fall Reality Show (Photo- Social Media)
Rise And Fall Show: रियलिटी शो देखने में दर्शकों को बड़ा मजा आता है, जैसा कि दर्शकों का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है, हर सीजन की तरह ही इस सीजन में भी खूब ड्रामा, बहस, खाने को लेकर झगड़ा और साजिशें जैसी चीजें देखने को मिल रहीं हैं। बिग बॉस जब से शुरू हुआ है तभी से सुर्खियों में छाया हुआ है और अब एक और रियलिटी शो दस्तक देने वाला है, जी हां! जिसका नाम "राइज एंड फॉल" है, हालांकि यह रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफार्म MX Player पर दर्शक देख सकेंगे, जो आज से शुरू हो रहा है, आइए आगे राइज एंड फॉल रियलिटी शो के बारे में विस्तार से जानते हैं।
राइज एंड फॉल में होंगे 16 खिलाड़ी
राइज एंड फॉल रियलिटी शो का कांसेप्ट भी कुछ-कुछ बिग बॉस की तरह ही लग रहा है, क्योंकि 16 खिलाड़ियों को एक ही घर में रहना है। जी हां! राइज एंड फॉल के घर के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जो बिग बॉस के घर की तरह ही आलिशान है, लेकिन दिलचस्प बात तो यह है कि घर को दो टीमों के बीच डिवाइड किया जाएगा, एक टीम जो बेसमेंट रहेगी और दूसरी जो पेंटहाउस में रहेगी।
राइज एंड फॉल रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में बताएं तो इसमें भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह नजर आने वाले हैं, जी हां! पवन सिंह का नाम अभी से सुर्खियां बटोरने लग गया है, इतना ही नहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारे पोस्ट के जरिए अभी से पवन सिंह को सपोर्ट करने में जुट चुके हैं। हालांकि पवन सिंह की जर्नी इतनी आसान नहीं होने वाली, क्योंकि उनका सामना 15 अन्य खिलाड़ियों से होगा, जो एक से बढ़कर एक हैं। बता दें कि राइज एंड फॉल रियलिटी में का जो हिस्सा बनने वाले हैं, उनके नाम हैं - अर्जुन बिजलानी, आदित्य नारायण, धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, कुबरा सैत, अहाना कुमरा, नयन दीप, अरबाज पटेल, आरुष भोला। बता दें कि मेकर्स ने अब तक सिर्फ इतने ही कंटेस्टेंट्स के नाम अनाउंस किए हैं, बाकी के कंटेस्टेंट्स के नाम आज शो की शुरुआत पर सामने आयेंगे।
कब से शुरू हो रहा शो
राइज एंड फॉल शो में सभी कंटेस्टेंट्स को नए-नए टास्क में खुद को साबित करना होगा, बेसमेंट के खिलाड़ियों को पेंटहाउस में अपनी जगह बनानी होगी। फिलहाल गेम का कांसेप्ट बड़ा ही रोचक लग रहा है, क्योंकि यह पूरी तरह अनस्क्रिप्टेड होगा। अशनीर ग्रोवर इस रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं, इसे दर्शक आज से दोपहर 12 बजे MX प्लेयर ऐप पर देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त में, बता दें कि शो का हर नया एपिसोड रोजाना दोपहर 12 बजे आएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!