Cannes 2025: बॉलीवुड की इस हसीना ने Cannes में पहना प्रधानमंत्री मोदी वाला नेकलेस, हुईं ट्रोल

Ruchi Gujjar Trolled: जानी मानी अभिनेत्री Ruchi Gujjar ने Cannes में अपना ऐसा अंदाज दिखाया है कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 20 May 2025 6:02 PM IST
Cannes 2025: बॉलीवुड की इस हसीना ने Cannes में पहना प्रधानमंत्री मोदी वाला नेकलेस, हुईं ट्रोल
X

Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड अभिनेत्रियों का जबरदस्त जलवा देखने को मिल रहा है, अब तक कई हसीनाएं Cannes में अपना जबरदस्त अंदाज दिखा चुकीं हैं, वहीं अब एक और जानी मानी अभिनेत्री ने Cannes में अपना ऐसा अंदाज दिखाया है कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए हैं, जी हां! हम जिस बॉलीवुड हसीना की बात कर रहें हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि रुचि गुर्जर हैं। रुचि गुर्जर ने इस साल कान्स में अपना शानदार अंदाज दिखाया, चलिए आपको भी रुचि गुर्जर का कान्स लुक दिखाते हैं।

रुचि गुर्जर का कान्स लुक (Ruchi Gujjar Cannes Look)

रुचि गुर्जर ने इस साल कान्स में अपना डेब्यू किया, उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल की अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, वहीं अब सोशल मीडिया पर उनकी ट्रेडीशनल लुक में कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहीं हैं। दरअसल रुचि गुर्जर ने कुछ ऐसा पहना हुआ है, जिसकी वजह से लोग उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।


अभिनेत्री रुचि गुर्जर के लुक के बारे में बताएं तो वे कान्स फिल्म फेस्टिवल में राजस्थानी लुक में दिखाईं दी। उन्होंने गोल्डन कलर की घाघरा चोली पहनी हुई थी, वहीं उन्होंने जो नेकलेस पहना हुआ है, उसमें कुछ अलग चीज लोगों को देखने की मिल रही है। दरअसल रुचि गुर्जर के नेकलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगी हुई है। रुचि गुर्जर का ये अनोखा नेकलेस जहां कुछ लोगों को भा गया है, वहीं बहुत से लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहें हैं।

रुचि गुर्जर हुईं ट्रोल (Ruchi Gujjar Getting Trolled For Cannes Look)

रुचि गुर्जर द्वारा पहने गए नरेंद्र मोदी के नेकलेस पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये क्या बकवास है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "पागलपन की हद होती है।" तीसरे ने लिखा, "इसको अटेंशन चाहिए था और अब मिल रहा है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "क्यों बहन ऐसी क्या मजबूरी थी।" एक और यूजर ने लिखा, "ये फेमस होने का तरीका है।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story