'बॉट्मस अप' में 20 साल की रूपाली करेंगी सोनिया की मिमिक्री

Newstrack
Published on: 17 Jan 2016 5:46 PM IST
बॉट्मस अप में 20 साल की रूपाली करेंगी सोनिया की मिमिक्री
X

लखनऊ. रूपाली सूरी क्रेज़ी होने जा रही हैं और लोगों को ये अच्छा भीलगेगा कि एक 20 साल की कलाकार बाटमस अप में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का किरदार अदा करेंगी। भारत डाभोलकर के निर्देशन में हास्य व्यंग्य नाटक 'बॉट्मस अप' में वो सोनिया के किरदार में हैं। 'एक मिमिक्री' अमेरीका में 1860 के दशक में काफ़ी लोकप्रिय था। बीसवीं शताब्दी के आते-आते इसमें हास्य व्यंग्य के अलावा एडल्ट जोक और महिलाओं की स्ट्रिपटीज भी जुड़ गई हैं, लेकिन ये भारत है जहां नग्नता सरेआम नहीं दिखाई जा सकती। लिहाजा रूपाली को भी सीमा में ही रहना होगा।

रूपाली के मुताबिक, इस नाटक में हल्के-फुल्के मनोरंजन रहेंगे, जिसमें दर्शकों को मजा आएगा। उनके कपड़े स्किन टाइट होंगे, जो दर्शकों का ध्यान खींच सकते हैं। ये भी कहा जा सकता है कि ये हास्य और लालसा का संगम होगा। इसमें संगीत को लेकर कुछ संवेदनशील काम किया गया है और हास्य का पुट भी डालने की कोशिश की गई है। 'बॉट्मस अप' का निर्माण अश्विनी गिडवाणी ने किया है। नाटक की निर्माण कंपनी ग्लोबल थियेटर है। इसमें अनंत महादेवन, कुणाल विनयकर, अमित राय मोहन आजाद, कविता कपूर और स्नेहा चौहान भी नज़र आएंगे।

[su_slider source="media: 4362,4363,4364" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no"]

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!