TRENDING TAGS :
ऐश्वर्या राय के लिए सलमान ने इस डायरेक्टर को सरेआम जड़ दिया था थप्पड़
कभी बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय और सलमान खान के प्यार के चर्चे खूब हुआ करते थे। सलमान प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्हें ऐश के साथ किसी का बात करना भी सहन नहीं होता था। वाकया एक पार्टी का है जब बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर सुभाष घई ने बातों ही बातों में ऐश्वर्या को कुछ ऐसा कर दिया कि वहां मौजूद सलमान ने आव देखा ना ताव और झट से जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
मुंबई : कभी बॉलीवुड में ऐश्वर्या राय और सलमान खान के प्यार के चर्चे खूब हुआ करते थे। सलमान प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्हें ऐश के साथ किसी का बात करना भी सहन नहीं होता था। वाकया एक पार्टी का है जब बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर सुभाष घई ने बातों ही बातों में ऐश्वर्या को कुछ ऐसा कर दिया कि वहां मौजूद सलमान ने आव देखा ना ताव और झट से जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि, बाद में दूसरे दिन सलमान ने उनसे माफी मांग ली थी।
ये भी देखें : सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सरकार ने दाखिल किया अपना जवाब
पार्टी में ऐश के साथ नजर आए सलमान
हाल ही में सुभाष घई ने अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके सलमान और ऐश्वर्या पूरानी बातों को भूलकर एक ही छत के नीचे नजर आएं। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई छोटे—बड़े सितारे पहुंचे थे। माधुर दीक्षित, जैसी श्रॉफ और अल्का याग्रिक जैसे स्टार नजर आए, लेकिन सभी की निगाहें सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय बच्चन पर टिकी थी। आमतौर पर देखा जाता है कि ये कही भी एक साथ नजर आने से बचते है।
ये भी देखें : खुशियों को लग गयी नजर-खुशनुमा माहौल में चीखपुकार, फिर दूल्हे का ये हुआ हाल
बता दें कि सलमान और ऐश्वर्या ने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया है जिसमें 'ढाई अक्षर प्रेम के' (सलमान कैमियो), 'हम दिल दे चुके सनम' और 'हम तुम्हारे हैं सनम' (ऐश्वर्या कैमियो) जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!