TRENDING TAGS :
Tiger 3 से पहले सलमान खान की ये फिल्में हुई थी दिवाली पर रिलीज
Tiger 3: सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' आज यानी दिवाली के खास मौके पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी दिवाली पर सलमान खान की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। आइए आपको बताते हैं वो कौन-कौन सी हैं।
Tiger 3 (Image Credit: Social Media)
Tiger 3: इस बात में तो कोई शक नहीं है कि सलमान खान की फिल्में एक त्योहार की तरह होती है, क्योंकि भाईजान किसी न किसी त्योहार पर अपनी फिल्में रिलीज करते हैं। हालांकि, ज्यादातर सलमान खान की फिल्में ईद के मौके पर रिलीज की जाती है, लेकिन उनकी मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' इस बार दिवाली पर रिलीज की गई है। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब सलमान की कोई फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई हो। इससे पहले भी सलमान खान की कई फिल्में दिवाली पर रिलीज हो चुकी है। आइए आपको दिखाते हैं वो फिल्में कौन-कौन सी हैं।
प्रेम रतन धन पायो
साल 2015 में आई सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' भी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया था। फिल्म ने भारत में 210 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी।
मैं और मिसेज खन्ना
साल 2009 में दिवाली के दिन सलमान खान की फिल्म 'मैं और मिसेज खन्ना' रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर और सोहेल खान मुख्य भूमिका में थे। 38 करोड़ रुपए में बनी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर महज 14 करोड़ कमा पाई थी और डिजास्टर साबित हुई थी।
जानेमन
सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'जानेमन' साल 2006 में दीवाली के मौके पर ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म में सलमान खान, प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
हम साथ-साथ हैं
सलमान खान की साल 1999 में भी एक मल्टीस्टारर फिल्म रिलीज हुई थी। जी हां...हम बात कर रहे हैं 'हम साथ-साथ हैं' की। इस फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तबू, सोनाली बेंद्रे जैसे कई कलाकार नजर आए थे। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में सलमान के किरदार को खूब पसंद किया गया था।
अंदाज अपना-अपना
साल 1994 में रिलीज हुई सलमान खान और आमिर खान फिल्म 'अंदाज अपना अपना' भी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। दिवाली के मौकै पर आई इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता हासिल नहीं की थी, लेकिन ये फिल्म उस साल की एवरेज फिल्म साबित हुई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!