TRENDING TAGS :
Sara Ali Khan को भक्ति में लीन देख मुस्लिम फैंस गुस्साए, कहा- मुस्लिम के नाम पर धब्बा
Sara Ali Khan Latest Post: सारा अली खान का पोस्ट देख मुस्लिम फैंस उन पर भड़क गए हैं, आइए विस्तार से बताते हैं।
Sara Ali Khan Latest Post
Sara Ali Khan Latest Post: अभिनेत्री सारा अली खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहें हैं, बता दें कि सारा अली खान आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आईं थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था। वहीं जहां एक तरफ फैंस को सारा की अगली फिल्म का इंतजार है, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसकी वजह से वे चर्चा में आ चुकीं हैं। जी हां! सारा अली खान का ये पोस्ट देख मुस्लिम फैंस उन पर भड़क गए हैं, आइए विस्तार से बताते हैं।
सारा अली खान पहुंचीं मंदिर
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो हर धर्म की मानती हैं, जी हां! और इस वजह से वे अक्सर मुस्लिम फैंस के निशाने पर भी रहतीं हैं। सारा अली खान के पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं, वहीं मां अमृता सिंह हिन्दू धर्म की हैं, लेकिन देखा जाए तो सारा अली खान हिंदू धर्म की अधिक मानती हैं, वे हमेशा ही भगवान के मंदिर जाती रहती हैं, केदारनाथ तो उनकी सबसे पसंदीदा ज्योतिर्लिंग है। इसके अलावा भी सारा अली खान अक्सर दूसरे देशों में मौजूद मन्दिरों में भगवान का दर्शन करने जाती रहतीं हैं, वहीं अब वे गुवाहाटी के एक मंदिर पहुंची हुईं हैं, जहां की तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं, बस फिर क्या था सारा अली खान की ये तस्वीरें देख उनके मुस्लिम फैंस ही उनके दुश्मन बन बैठे हैं।
सारा अली खान के मुस्लिम फैंस ने किया ट्रोल
सारा अली खान ने गुवाहाटी के एक मंदिर के दर्शक की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे सफेद कलर का सलवार सूट पहने और माथे पर बड़ा सा चंदन लगाए बेहद प्यारी लग रहीं हैं। सारा की इन तस्वीरों को देख मुस्लिम फैन ने कमेंट किया, "मुस्लिम के नाम पर धब्बा हो आप।" दूसरे ने लिखा, "सारा तू अपना नाम बदल ले।" तीसरे ने लिखा, "अल्लाह हिदायत दे तुमको।" चौथे ने लिखा, "लानत है तुमपे।" एक अन्य ने लिखा, "शर्म करो मुस्लिम हो तुम।" वहीं एक यूजर ने कहा कि इसको अपना धर्म ही हिन्दू कर लेना चाहिए। इसी तरह कमेंट बॉक्स में मुस्लिम फैंस सारा के लिए नफ़रत भरे कमेंट लिख रहें हैं।