Shakti Shalini में क्या सैयारा फेम अनीत पंड्डा आएंगी नजर, मैडॉक फिल्म ने बताई सच्चाई

Shakti Shalini Aneet Panda: दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में कियारा आडवानी की जगह ली अनीत पड्डा ने , जानिए क्या है सच्चाई

Shikha Tiwari
Published on: 19 Sept 2025 12:13 PM IST (Updated on: 19 Sept 2025 12:22 PM IST)
Shakti Shalini Aneet Panda
X

Shakti Shalini Cast (Image Credit-Social Media)

Shakti Shalini Cast: दिनेश विजान की हॉरर-यूनिवर्स में अबतक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं। सभी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। जिसमें स्त्री फ्रेंचाइजी से लेकर मूज्या और भेड़िया तक शामिल है। तो वहीं दिवाली के अवसर पर थामा आ रही है। जिसमें आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में है। तो वहीं इसके बाद आलिया भट्ट चामुंडा के लिए तैयारी कर रही हैं। इन सबके बीच शक्ति शालिनी के लिए दिनेश विजान ने कियारा आडवानी को फाइनल किया था। लेकिन कियारा आडवानी ने फिल्म को छोड़ दिया क्योंकि हालहि में उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। अब जाकर Shakti Shalini में कियारा आडवानी की जगह इस एक्ट्रेस को साइन किया गया है। जानिए सच

क्या शक्ति शालिन में कियारा आडवानी की जगह ली अनीत पड्डा ने (Is Aneet Panda Replace Kiara Advani In Shakti Shalini Movie)-

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार सैयारा मूवी के माध्यम से अपनी क्यूटनेस और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई थी। फिल्म के रिलीज के बाद ही अनीत रातों-रात स्टार्स बन गई। अब जाकर उनकी झोली में एक और सफल प्रोडक्शन की फिल्म आ गिरी है। हम बात कर रहे हैं मैडॉक के हॉरर-यूनिवर्स की फिल्म शक्ति-शालिनी की जिसमें कियारा आडवानी लीड रोल में थी। अब उनकी जगह Shakti Shalini में अनीत पड्डा ने लिया है। जिसकी वजह से इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच और भी ज्यादा बज देखने को मिल रहा है।

उन्होंने फिल्म में अपना लुक टेस्ट भी पूरा कर ली है। रिपोर्ट की माने तो पिछले दो महीनों से Shakti Shalini के लिए बातचीत कर रही थी। क्योंकि दिनेश विजान अपनी दुनिया में नई ऊर्जा का संचार करना चाहते थे। उन्हें सैयारा में अनीत पड्डा का काम काफी ज्यादा पसंद आया है। इन सबके बीच मैडॉक फिल्म ने स्पष्ट कर दिया है कि शक्ति शालिन और महामुंज्या में एक्ट्रेस को लेकर जो खबरें आई हैं वो बेबुनियाद हैं। अभी तक उन्होंने इसपर विचार नहीं किया है।

तो वहीं Shakti Shalini की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी। तो वहीं इसके अलावा आलिया भट्ट की चामुंडा भी पाइपलाइन में हैं। जोकि 2026 मई में रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!