TRENDING TAGS :
Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा ने खरीदी नई कार, ट्रोलर्स बोले- साजिद ने दी क्या
Sherlyn Chopra New Car: कॉन्ट्रोवर्सिल क्वीन शर्लिन चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उन्होंने नई कार खरीदी है, जिसके कुछ विडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। इन विडियोज में शर्लिन के चेहरे पर कार खरीदने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
Sherlyn Chopra (Photo Credit- Social Media)
Sherlyn Chopra New Car: कॉन्ट्रोवर्सिल क्वीन शर्लिन चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उन्होंने नई कार खरीदी है, जिसके कुछ विडियोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। इन विडियोज में शर्लिन के चेहरे पर कार खरीदने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
कार संग वीडियो हो रहा वायरल
शर्लिन ने खुद अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपनी नई कार संग विडियोज शेयर किए हैं, जिसमें वह अपनी नई कार के साथ एक से बढ़कर एक पोज दे रहीं हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरी कार फैमिली में एक न्यू एडिशन हुआ है।" कार के बारे में आपको बताएं तो उन्होंने MG Gloster लक्जरी SUV कार खरीदी है, जिसकी कीमत लाखों है।
कार खरीदने पर हुईं ट्रोल
शर्लिन ने कार खरीदने की जानकारी सोशल पर दी, जहां एक तरफ लोग उन्हें बधाई दे रहें हैं वहीं दूसरी ओर वह ट्रोल भी हो रहीं हैं। एक यूजर ने शर्लिन का मजाक उड़ाते हुए लिखा - साजिद खान ने दी क्या। वहीं एक अन्य ने लिखा- पैसा कहा से आया। इसी तरह शर्लिन द्वारा कार खरीदे जाने पर लोग साजिद खान का नाम लेकर उनका मजाक बना रहें हैं।
राखी सावंत से हुआ था पंगा
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा का कंट्रोवर्सी से गहरा नाता है। कभी वह साजिद खान पर इल्जाम लगाते नजर आती हैं तो कभी राखी सावंत से भिड़ जाती हैं। कुछ समय पहले राखी और शर्लिन में खूब बहसबाजी हुई थी, जिसके बाद शर्लिन द्वारा complaint किए जाने पर राखी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!