TRENDING TAGS :
अकीरा को प्रमोट करने सोनाक्षी पहुंची लखनऊ, रैंगिग जैसे मुद्दों पर की खुलकर बात
सोनाक्षी की आने वाली फिल्म 'अकीरा' में एसिड अटैक और रैगिंग जैसे मुद्दे को दर्शाया गया है। 'अकीरा' सोनाक्षी की पहली एक्शन मूवी है और रोल की डिमांड के हिसाब से उनको अपना वजन भी कम करना पड़ा। सोनाक्षी ने बताया की उनको एक्शन फिल्में और एक्शन हीरोज बहुत पसंद है।
मुंबई : दबंग गर्ल सोनाक्षी सिंहा अपनी अपकमिंग फिल्म 'अकीरा' के प्रमोशन के सिलसिले से नवाबी शहर लखनऊ पहुंची। अब तक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्में कर चुकी दबंग गर्ल अब फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी पहली बार एक्शन करते नजर आएंगी।
सोनाक्षी सिंहा ने क्या कहा?
मीडिया से बात-चीत के दौरान उन्होंने फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ मजेदार बातें लोगों से शेयर की। लड़कियों के बारे में पूछे गए एक सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि इस बात में कोई दो-राय नहीं है कि घर हो या मैदान लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से बेहतर और आगे है।
रैगिंग और एसिड अटैक पर बनी फिल्म 'अकीरा'
सोनाक्षी की आने वाली फिल्म 'अकीरा' में एसिड अटैक और रैगिंग जैसे मुद्दे को दर्शाया गया है। 'अकीरा' सोनाक्षी की पहली एक्शन मूवी है और रोल की डिमांड के हिसाब से उनको अपना वजन भी कम करना पड़ा। सोनाक्षी ने बताया की उनको एक्शन फिल्में और एक्शन हीरोज बहुत पसंद है।
मेरे पापा ही है मेरी पहचान
सलमान खान के साथ अपनी पहली डेब्यू फिल्म 'दबंग' करने वाली सोनाक्षी का मानना है की आज वो बॉलीवुड में जिस मकाम पर है ,वो सब उनके पापा शत्रुघ्न सिन्हा की बदौलत है। हम आपको बता दें कि सोनाक्षी सिंहा हमेशा से ही एक्टिंग की शौकीन रही है। उनको बचपन में भी एक्टिंग करना बहुत पसंद था।
कॉलेज टाइम में रैगिंग की शिकार रह चुकी है दबंग गर्ल
फिल्म अकीरा में वह एक कॉलेज गर्ल का रोल निभाती नज़र आएंगी। सोनाक्षी से जब उनके कॉलेज लाइफ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेझिझक बताया की जब वो कॉलेज में नई थी तो उनके साथ भी रैगिंग हुई। उनका कहना है की कॉलेज लाइफ में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया की जिसने उनकी रैगिंग ली थी वो आज उनके सबसे अच्छे दोस्त बन गए है।
पॉलिक्टिस में नहीं है दिलचस्पी
सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में एक के बाद एक कई सारी हिट फिल्में कर चुकी हैं। सोनाक्षी से जब पूछा गया कि आने वाले समय में राजनीति में नजर आएंगी, तो उन्होंने कहा की पर्दा उनका पहला और आखिरी प्यार है और वह अपने काम से खुश है और संतुष्ट भी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!