Sushmita Sen की Ex भाभी के साथ ये क्या हुआ, हो गई ऐसी हालत

Sushmita Sen Ki Bhabhi Charu Asopa: Sushmita Sen की Ex भाभी चारु आसोपा की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि वे मुंबई हमेशा के लिए छोड़ अपने होमटाउन चली गईं हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 11 April 2025 1:51 PM IST
Sushmita Sen Ki Bhabhi Charu Asopa
X

Sushmita Sen Ki Bhabhi Charu Asopa

Sushmita Sen Ki Bhabhi Charu Asopa: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ चारु आसोपा जो कि टीवी की दुनिया की एक जानी मानी अदाकारा हैं, उन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है, जिसे सुन फैंस के होश उड़ गए हैं। जी हां! चारु आसोपा की फाइनेंशियल कंडीशन ऐसी हो गई है कि उन्हें मुंबई छोड़ना पड़ गया है। बता दें कि चारु आसोपा बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन की भाभी हैं। सुष्मिता सेन के भाई ने साल 2019 में अभिनेत्री चारु आसोपा से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही इनका रिश्ता टूट गया, और अब चारु आसोपा की हालत कुछ ऐसी हो गई है कि वे मुंबई हमेशा के लिए छोड़ अपने होमटाउन चली गईं हैं।

चारु आसोपा बेटी के साथ शिफ्ट हुई बीकानेर

चारु आसोपा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी जियाना के साथ नजर आ रहीं हैं। चारु और जियाना ट्रेन से सफर करते दिख रहीं हैं, इस तस्वीर के साथ चारु ने कैप्शन में लिखा, "जिंदगी के एक नए चैप्टर की शुरुआत।" चारु आसोपा की ये तस्वीर देख फैंस परेशान हो उठे हैं और वे उनसे कई सवाल कर रहें हैं कि आखिर चारु आसोपा का कहां रहीं हैं और वे जिंदगी के किस नए चैप्टर की बात कर रहीं हैं।

बता दें कि चारु आसोपा ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे अपना एक्टिंग करियर हमेशा के लिए छोड़ रहीं हैं, सिर्फ एक्टिंग करियर ही नहीं, बल्कि उन्होंने मुंबई को भी छोड़ दिया है। वे मुंबई और अपना एक्टिंग करियर छोड़ हमेशा के लिए राजस्थान चली गईं हैं, अपने होमटाउन। अब वहीं पर वे अपनी मां के घर रहकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहीं हैं। चारु ने बताया, "मैं अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में आ गई हूं। मैंने फिलहाल मुंबई छोड़ दिया है और मैं अपने माता-पिता के साथ रह रही हूं। जियाना और मुझे यहां आए हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। मुंबई में रहना आसान नहीं है, इसमें पैसे लगते हैं। मेरे लिए, महीने का खर्च 1 लाख -1.5 लाख रुपये आता था, जिसमें किराया और बाकी सब कुछ शामिल था, जो आसान नहीं था। इसके अलावा, जब मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही होती हूं, तो मैं ज़ियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती। यह बेहद मुश्किल हो जाता था। घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से प्लान्ड था। यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था।"


राजीव सेन संग हो चुका है तलाक

चारु आसोपा और राजीव सेन ने 2019 में शादी रचाई थी, शादी के कुछ समय बाद ही इनके बीच अनबन होने लगी, फिर दोनों ने तलाक अनाउंस किया, लेकिन फिर इनके बीच पैचअप हुआ, दोनों ने शादी को एक और मौका देना चाहा, लेकिन फिर इनके बीच चीजें ठीक नहीं हुईं और अंत में दोनों का तलाक हो गया। राजीव और चारु की एक बेटी है, जो चारु के साथ रहती है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story