साउथ के फेमस एक्टर की 16 साल की बेटी ने की आत्महत्या, इस कारण परेशान थी बच्ची

Vijay Antony Daughter: साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर व कंपोजर विजय एंटनी का पूरा परिवार इस समय सदमे में है। एक्टर की 16 साल की बेटी की मौत हो गई है।

Ruchi Jha
Published on: 19 Sept 2023 11:15 PM IST
साउथ के फेमस एक्टर की 16 साल की बेटी ने की आत्महत्या, इस कारण परेशान थी बच्ची
X

Vijay Antony Daughter: एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, साउथ के जाने-माने एक्टर व म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा ने आत्महत्या कर ली है। मीरा की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, बच्ची की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। मीरा की मौत के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर 12वीं क्लास में पढ़ने वाली इस बच्ची को ऐसी क्या परेशानी थी, जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया?

12 वीं क्लास में पढ़ती थी मीरा

खबरों की मानें, तो परिवार को मीरा संदिग्ध हालत में मिली थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने मीरा को मृत घोषित कर दिया। मीरा 12वीं क्लास में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि जब एक्टर विजय एंटनी सुबह अपनी बेटी को बेटी कमरे में देखने गए तो वह उन्हें संदिग्ध हालत में मिली, जिसके बाद तुरंत हाउस स्टाफ की मदद से मीरा को जल्दी-जल्दी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।


मीरा की मौत से सदमे में एंटनी परिवार

किसी भी मां-बाप के लिए अपने बच्चे को खो देना, ये दुख कोई नहीं समझ सकता और 16 साल की बच्ची का ऐसा कदम उठाना हर किसी के लिए शॉकिंग है और इस वक्त पूरा एंटनी परिवार सदमे में है। हर कोई विजय और उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहा है। बता दें कि विजय को अक्सर इंटरव्यू में अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए देखा जाता था। विजय की मीरा के अलावा एक छोटी बेटी भी है, जिसका नाम लारा है। एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।


बता दें कि मीरा की मौत की जानकारी विजय के एक करीबी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई एक्टर की बेटी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।

Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!