TRENDING TAGS :
Tanya Mittal रखती हैं करवाचौथ का व्रत, जानिए किसके लिए
Tanya Mittal Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा होने लगी है, आइए जानते हैं कि अब उन्होंने क्या कहा है।
Tanya Mittal Bigg Boss 19 (Photo- Social Media)
Tanya Mittal Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स में से यदि कोई कंटेस्टेंट सबसे अधिक सुर्खियों में छाया हुआ है तो वह तान्या मित्तल ही हैं। जी हां! तान्या मित्तल ने पहले ही दिन से बिग बॉस के घर में अपना अनोखा रूप दिखाना शुरू कर दिया था, और अब जैसे कि बिग बॉस को शुरू हुए चार हफ्ते हो चुके हैं तो तान्या मित्तल के अनेकों रूप दर्शक देख रहें हैं। सोशल मीडिया पर तो यह भी बातें हो रहीं हैं कि तान्या मित्तल ही पूरे बिग बॉस को चला रहीं हैं। वहीं अब इसी बीच तान्या मित्तल ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी चर्चा होने लगी है, आइए जानते हैं कि अब उन्होंने क्या कहा है।
तान्या मित्तल रखतीं हैं करवाचौथ का व्रत
बिग बॉस के घर में बड़ी बड़ी बातें करने वालीं तान्या मित्तल को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, इसके साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें तान्या मित्तल का अंदाज पसंद भी आ रहा है। तान्या मित्तल अपने घर के बारे में बड़ी बातें कर चुकीं हैं, जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर लोग Reels शेयर कर रहें हैं, यह बताते हुए कि तान्या मित्तल का घर कौन सा है। इसके साथ ही तान्या मित्तल अपने Ex बॉयफ्रेंड के बारे में भी बात कर चुकीं हैं, उन्होंने तो यह भी खुलासा किया है कि वे अपने बॉयफ्रेंड को एक गाड़ी भी गिफ्ट कर चुकीं हैं। तान्या मित्तल पर सोशल मीडिया पर खूब मीम बन रहें हैं।
वहीं अब Bigg Boss 19 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें वे कह रहीं हैं कि वे हर साल करवाचौथ का व्रत रखतीं हैं। तान्या मित्तल अपनी दोस्त नीलम गिरी और नेहल संग बात करते हुए कहतीं हैं कि वो करवाचौथ का व्रत रखतीं हैं, नेहल उनसे पूछती हैं किसके लिए? इसके जवाब में तान्या कहतीं हैं - अच्छे हसबैंड के लिए किया जाता है शादी से पहले। मेरा हसबैंड भी मेरे लिए व्रत रखेगा। तान्या ने तो यह भी कहा कि मुझे कैसा भी लड़का चलेगा, मैं उसे अच्छा कर लूंगी, प्यार में बहुत ताकत होती है। बिग बॉस के इस नए प्रोमो पर दर्शक जमकर रिएक्ट कर रहें हैं, कुछ ने उन्हें फेकू कहा तो किसी ने कहा कि तान्या अच्छा गेम खेल रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!