TRENDING TAGS :
The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई जानिए कैसी है वेब सीरीज
The Bads Of Bollywood Review In Hindi: आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हो गई है, चलिए जानते हैं कैसी है
The Bads Of Bollywood Review (Image Credit- Social Media)
The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड सिनेमाघरो में नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हुई है। वेब सीरीज के मैडम से आर्यन खान ने मनोरंजन जगत में अपना कदम रखा है। आर्यन खान ने अभिनेता के रूप में नहीं बल्कि बल्की निर्देशक के रूप में कदम रखा है. इस वेब सीरीज में बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स नजर आए हैं। चलिए जानते हैं कैसी है द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज की
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड फिल्म समीक्षा (The Bads Of Bollywood Review In Review)-
आर्यन खान ने बॉलीवुड की बुराईयों का निर्देशन किया है। मैं और गौरी खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" का निर्माण किया है और इस सीरीज़ में लक्ष्य लालवानी, सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, अरशद वारसी आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
आर्यन खान ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का निर्देशन दिया है.फिल्म में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे नजर आये हैं।
सोशल मीडिया पर अभिनेता से आलोचक बने कुलदीप गढ़वी ने लिखा, "क्या अनुभव था।" आर्यन खान आप एक जादूगर हैं। आपने क्या तूफान मचा दिया है. यह निश्चित रूप से मेरे द्वारा देखी गई सबसे बेहतरीन नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ में से एक है। मैं ईमानदारी से अवाक हूँ। कहानी विस्फोटक है. जिस तरह से यह बॉलीवुड को प्रदर्शित करती है और फिल्म उद्योग को प्रस्तुत करती है वह बिल्कुल अद्भुत है।
आगे बताया कि बॉबी देओल, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर, राघव जुयाल आदि स्टार कास्ट ने तो दमदार अभिनय किया ही है, शाहरुख खान, करण जौहर, आमिर खान, सलमान खान आदि की स्पेशल अपीयरेंस ने सीरीज़ के प्रभाव को और बढ़ा दिया है। कुलदीप गढ़वी ने "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" को 5 स्टार रेटिंग दी है और कहा, द बैड्स ऑफ बॉलीवुड एक धमाकेदार सीरीज़ है. जिसे किसी भी हाल में मिस नहीं किया जा सकता।
तो वही दर्शकों को भी वेब सीरीज काफ़ी पसंद आई है। और उन्हें अच्छे-खासे रिव्यू दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!