TRENDING TAGS :
अब भारत के साथ चीनी भी देखेंगे ठग्स ऑफ हिन्द़ोस्तान का फर्स्ट डे फर्स्ट शो
मुंबई : इस बार चीनी जमीन का कब्जा करने भारत नही आ रहे बल्कि फर्स्ट डे शो मूवी देखने आ रहे है। वो बॉलीवुड स्टार आमिर खान की मच-अवेटेड मूवी ठग्स ऑफ हिंद़ोस्तान देखने आ रहे है। आमिर देश के पहले ऐसे सुपरस्टार है, जिनकी फैन फॉलोइंग चीन जैसे सेंसरशिप वाले देश में है।
खबरों के अनुसार, आमिर खान के फैंस अगले महीनें रिलीज होने वाली मेगा बजट फिल्म ठग्स ऑफ हिन्द़ोस्तान देखने के लिये भारत आयेंगे। आमिर ने कुछ दिन पहले ही चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के सूचना प्रभारी वाँग शिहोही से मुलाकात की थी। आमिर ने चीन के फिल्मकारों और क्रियेटिव हेड के साथ काम करने की इच्छा भी जताई थी।
ये भी देखें : #Metoo कैंपेन के कारण ‘मोगुल’ से अलग हुए आमिर खान, दिया ये स्टेटमेंट
ये भी देखें : यहां होगा 100 घंटे का मुशायरा, देश के 556 शायर लेंगे हिस्सा
यहां पढ़िए हमारी कुरैशी पर की गई विस्तृत रिपोर्ट : मोइन कुरैशी ! भैंस का गोश्त बेच करोड़ों कमाए, दिल्ली में किया कुछ ऐसा जो….
गौरतलब है कि, चीन दुनिया का सबसे बड़ा इंटरटेंमेंट मार्केट है और आमिर की फिल्में दुनिया में कमाई करने वाली भारत की टॉप-5 फिल्मों में शुमार है। आमिर की फिल्म दंगल ने चीन में 1908 करोड़, सीक्रेट सुपरस्टार ने 874 करोड़ और फिर PK फिल्म ने 831 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था।
आमिर ने कहा कि लोग सोचते है कि दंगल की कमाई की वजह से चीन में लोग मुझे जानते है, पर मेरी फिल्म 3 इडियट की पाइरेट कॉपी के बाद से ही मै घर-घर में पहुंच गया था। उसके बाद चीन के लोगों ने मुझे मेरे टीवी शो सत्यमेव जयते के जरिये देखना शुरू किया। मुझे खुशी है कि चीन के लोग मुझे और बेहतर फिल्मों को पसंद करते है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!