TRENDING TAGS :
Trisha Kar Madhu Video: OMG! त्रिशा कर मधु ने काटा बवाल, अकेले में देखें उनका ये वायरल वीडियो
Trisha Kar Madhu Video Viral: त्रिशा कर मधु का नया वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, आइए दिखाते हैं।
Trisha Kar Madhu Video (Photo- Social Media)
Trisha Kar Madhu Video: भोजपुरी की हॉट और खूबसूरत अभिनेत्री त्रिशा कर मधु आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, अपने एक से एक धमाकेदार वीडियोज के चलते वे देश भर में अपनी पहचान बना चुकीं हैं, हालांकि ये पहचान उन्हें तब मिली, जब उनका MMS Video लीक हुआ था, उसके बाद से ही त्रिशा कर मधु आए दिन सुर्खियों में रहतीं थीं। त्रिशा कर मधु अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जबरदस्त गर्दा उड़ाती हैं, कई बार तो उनका वीडियो इतना बोल्ड रहता है कि फैंस आहें भरने पर मजबूर हो जाते हैं, वहीं अब फिर त्रिशा के नए वीडियो को बवाल काट दिया है।
त्रिशा कर मधु ने काटा बवाल (Trisha Kar Madhu Ka New Hot Song)
त्रिशा कर मधु का नाम जब भी लिया जाता है तो लोगों के दिमाग को सबसे पहले उनके लीक हुए प्राइवेट वीडियो का ही खयाल आता है, बहुत से लोग तो उन्हें आज भी ट्रोल करते नजर आते हैं, उनके कमेंट बॉक्स में पर्सनल वीडियो को लेकर ट्रोलिंग भरे कमेंट्स देखने को मिलते हैं, हालांकि त्रिशा हैं कि वे इन सबसे बहुत आगे आ चुकीं हैं, जी हां! त्रिशा कर मधु अपने करियर पर फोकस कर रहीं हैं, और बैक टू बैक अपने गानों के जरिए धमाका किए रहतीं हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर अपने धांसू वीडियो साझा कर फैंस का मनोरंजन करतीं हैं।
वहीं अब फिर त्रिशा कर मधु ने अपने नए वीडियो के जरिए फैंस के दिलों को धड़का दिया है। जी हां! त्रिशा कर मधु का एक ऐसा बावली वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी धड़कने तेज हो जाएंगी। त्रिशा कर मधु इस वीडियो में रेड कलर की साड़ी पहने तीखी मिर्ची लग रहीं हैं, ऊपर से उन्होंने जिस तरह से डांस किया है, फैंस के साथ ही नेटीजेंस भी दीवाने बन चुके हैं। फैंस तो त्रिशा कर मधु के इस वीडियो को खूब देख रहें हैं और वीडियो को धड़ल्ले से शेयर भी कर रहें हैं, वीडियो पर ताबड़तोड़ कमेंट्स भी आ रहें हैं। त्रिशा कर मधु के कातिलाना अंदाज के फैंस दीवाने बन चुके हैं, खासतौर पर उनका एक्सप्रेशन इस वीडियो को और भी हॉट बना रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!