TRENDING TAGS :
PM Narendra Modi की बायोपिक का ऐलान, ये अभिनेता निभाएंगे मोदी का किरदार, देखें फर्स्ट पोस्टर
PM Narendra Modi Biopic: मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार उन्नी मुकंदन (Unni Mukundan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल मां वंदे (Maa Vande) है।
PM Narendra Modi Biopic (Photo- Social Media)
PM Narendra Modi Biopic: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश आज यानी कि 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहें हैं, प्रधानमंत्री को उनके 75वें जन्मदिन पर देशवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं, वहीं नरेंद्र मोदी के इस खास दिन पर उन पर बनने जा रही फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जी हां! साउथ सिनेमा द्वारा देश के प्रधानमंत्री की बायोपिक का ऐलान कर दिया, साथ ही पहला धमाकेदार पोस्टर भी जारी कर दिया है, आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में उनका किरदार किस अभिनेता द्वारा निभाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन बेहद खास है, सिर्फ भारत की जनता ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। वहीं अब इस खास अवसर पर मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार उन्नी मुकंदन (Unni Mukundan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल मां वंदे (Maa Vande) है। उन्नी मुकंदन ने फिल्म का ऐलान करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं।
अभिनेता उन्नी मुकंदन ने प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक मां वंदे फिल्म की आधिकारिक घोषणा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर की है, जिसके साथ ही उन्होंने फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। जहां बॉलीवुड जगत में मोदी की बायोपिक ऑलरेडी बन चुकी है, वहीं अब साउथ सिनेमा में भी मोदी की बायोपिक की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की पूरी जर्नी दिखाई जाएगी।
कब रिलीज होगी मोदी की बायोपिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाई जा रही फिल्म मां वंदे की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है, वहीं सामने आए पोस्टर की बात करें तो अभिनेता उन्नी मुकंदन की नरेंद्र मोदी के लुक में थोड़ी सी झलक देखने को मिल रही है। इस फिल्म का निर्देशन कार्ति कुमार द्वारा किया जा रहा है। वहीं वीर रेड्डी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। ये फिल्म सभी भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी, साथ में अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज की जायेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!