TRENDING TAGS :
बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने जब लगाए स्टेज पर ठुमके, थम गई लाखों दिलों की धड़कन, कुछ ऐसे हुआ फिल्म का प्रमोशन
जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूशन में बॉलीवुड के बबली ब्यॉय वरूण धवन और क्यूटी पाई आलिया भट्ट ने बद्रीनाथ के प्रमोशन पर स्टूडेंटस के साथ जमकर ठुमके लगाए। मास्क पहनकर किया स्वागत
नोएडा: जी.एल. बजाज इंस्टिट्यूशन में बॉलीवुड के बबली ब्यॉय वरूण धवन और क्यूटी पाई आलिया भट्ट ने बद्रीनाथ के प्रमोशन पर स्टूडेंटस के साथ जमकर ठुमके लगाए।
मास्क पहनकर किया स्वागत
-चेहरे पे वरूण और आलिया के मास्क पहने हुए स्टूडेंट्स ने उनका स्वागत किया ।
-वहीं संस्थान के चैयरमेन पंकज अग्रवाल ने वरूण और आलिया का स्वागत किया।
-फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों ने काफी मस्ती की। साथ ही स्तुदेन्य्स के साथ जमकर सेल्फी भी ली।
कुछ ऐसी थी दोनों की धमाकेदार एंट्री
-वरूण धवन ने फिल्म के थीम सांग के साथ स्टेज पर एन्ट्री की।
-उसके बाद आलिया ने भी उनका साथ दिया और ठुमके लगाये।
-अलिया के स्टेज पर आते ही उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे।
- हर तरफ हूटिंग की आवाज गूंज रही थी।
क्या बोली अलिया
-आलिया ने कहा कि संस्थान में उनके प्रति प्यार देखकर वह बहुत उत्साहित है। आलिया और वरूण ने स्टूडेंट्स से कहा कि वह बद्रीनाथ की दुलहनिया फिल्म को अपने परिवार के साथ जरूर देखें।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!