काम नहीं करेंगे और शराब पीने लगेंगे- शाहरुख ने आखिर क्यों कही ये बात...

शाहरुख खान ने शो में अपने पिता और मां की मौत का भी जिक्र किया है। शो में शाहरुख ने माहौल को भारी किए बिना तमाम गंभीर सवालों का जवाब दिया है।

Vidushi Mishra
Published on: 29 Oct 2019 11:32 PM IST
काम नहीं करेंगे और शराब पीने लगेंगे- शाहरुख ने आखिर क्यों कही ये बात...
X
काम नहीं करेंगे और शराब पीने लगेंगे- शाहरुख ने आखिर क्यों कही ये बात...

मुंबई : शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह का नेटफ्लिक्स पर जल्द ही रिलीज हुआ शो चर्चा में है। नेटफ्लिक्स शो ''माई नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन'' में शाहरुख खान होस्ट डेविड लेटरमैन से बात करते हैं। इस शो में शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज का खुलासा किया है।

यह भी देखें... पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने मजदूरों को बनाया निशानाः डीजीपी

सवालों का जवाब

इन राज में शाहरुख खान ने शो में अपने पिता और मां की मौत का भी जिक्र किया है। शो में शाहरुख ने माहौल को भारी किए बिना तमाम गंभीर सवालों का जवाब दिया है।

शो में शाहरुख खान कहते हैं कि उन्होंने मौत को लेकर एक थ्योरी डेवलप की थी। असल में उनकी मां आईसीयू में भर्ती थीं। शाहरुख अपनी डेथ थ्योरी को लेकर मानते थे कि जब लोग जिंदगी में संतुष्ट होते हैं तभी उनकी मौत आती है।

उनके हिसाब से, अगर आप असंतुष्ट हैं और आपका काम अधूरा पड़ा है तो लगता है कि नहीं, मुझे ये काम पूरे करने हैं, मौत नहीं आएगी।

और इसी कारण से शाहरुख खान ने बीमार मां को मौत से बचाने के लिए एक तरीका चुना। उन्होंने मां के पास जाकर कहा था कि वो बहन को शादी नहीं करने देंगे।

यह भी देखें... असामान्य हालातों के बीच कश्मीर पहुंचा यूरोपियन यूनियन का प्रतिनिधिमंडल

हॉस्पिटल में भर्ती बीमार मां

आगे उन्होंने कहा कि वो काम नहीं करेंगे और शराब पीने लगेंगे वगैरह, वगैरह। शाहरुख खान को लगा कि ये बातें सुनकर मां सोचेंगी कि उन्हें अभी और वक्त बेटे के साथ रहना है। हालांकि, शाहरुख ने कहा कि उनका ये तरीका काम नहीं आया।

उन्होनें यह भी बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती बीमार मां को अपना शुरुआती टीवी शो दिखाने के लिए टीवी और वीसीआर की व्यवस्था की थी। लेकिन अगले दिन उनकी मां चल बसीं। शाहरुख ने कहा कि इसके बाद उन्हें अपने काम को लेकर कोई भी आलोचना बुरी नहीं लगती।

शाहरुख खान जब 15 साल के थे तो उनके पिता की मौत हो गई थी, जबकि मां के निधन के वक्त शाहरुख की उम्र सिर्फ 26 साल थी। इस शो में शाहरुख ने ये भी बताया कि स्कूल के दिनों में उन्होंने दोस्तों का एक गैंग भी बनाया था। इसका नाम सी गैंग था और वे सभी एक-दूसरे के साथ खूब मस्ती किया करते थे।

यह भी देखें... सावधान टीचर्स! शिक्षा परिषद का ये नियम अब पड़ेगा भारी, होगी कठोर कार्रवाही

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!