TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चारु-अभीर का फूटेगा भांडा, फिर आएगा लीप, होगा खूब ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जो आने वाले ट्विस्ट से जुड़ी हुई है|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस के चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प मोड़ पर है, पिछले कुछ समय से शो का ट्रैक इतना इंट्रेस्टिंग चल रहा है कि यह शो अब तीसरे नंबर पर आ चुका है, जी हां! दर्शकों को लेटेस्ट ट्रैक काफी पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से यह शो TRP की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है, वहीं अब शो से जुड़ी एक और दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जो आने वाले ट्विस्ट से जुड़ी हुई है, आइए फिर बताते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आएगा लीप (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap)
राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, दिलचस्प बात तो यह है कि जब से यह शो शुरू हुआ है, तभी से TRP की रेस में हमेशा टॉप पर रहता है, क्योंकि इस शो के मेकर्स ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट लाते हैं, जिसे देख दर्शक झूम उठते हैं। वहीं अब एक बार फिर आने वाले समय में ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी कुछ ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलने वाला है, सुनने में आया है कि बहुत ही जल्द एक बार फिर शो में लीप आने वाला है। जी हां!
ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री ने खुद लीप की बात को कंफर्म की है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द फिर चार महीनों का लीप आने वाला है, जिसके बाद फिर अच्छा खासा ड्रामा होगा। लीप के बाद रूही का किरदार नेगेटिव हो जाएगा और वो अरमान और अभीरा की जिंदगी में नई मुसीबत खड़ा करेगी।
चारु-अभीर के अफेयर का सच आएगा बाहर (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming)
जहां एक तरफ अरमान, अभीरा और रूही का ड्रामा चल रहा है, वहीं दूसरी ओर अब चारु और अभीर के अफेयर का सच भी बाहर आने वाला है, जी हां! चारु और अभीर चोरी छिपे इश्क लड़ा रहें हैं और अब दर्शक देखेंगे कि बहुत ही जल्द कियारा के सामने चारु और अभीर का सच बाहर आएगा, वह अभीर की जासूसी करेगा और फिर अभीर को चारु के साथ देख वह शॉक्ड हो जाएगी। अब देखना होगा कि जब चारु के सामने अभीर का सच आएगा तो वह कैसे रिएक्ट करेगी।