Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा से बदला लेगी रूही, शुरू होगा असली ड्रामा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: मेकर्स रिश्ता क्या कहलाता है शो में अरमान और अभीरा के बच्चे का ट्रैक लेकर आएं हैं, इस ट्रैक में दर्शकों को काफी कुछ ड्रामा देखने को मिलेगा, आइए विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 19 March 2025 6:08 PM IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: स्टार प्लस पर आने वाला शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में बैक टू बैक कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल रहें हैं, जी हां! मेकर्स TRP के लिए कहानी को दिलचस्प बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहें हैं। बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में 5 महीने का लीप आ चुका है, लीप के बाद अब कहानी एक नए सिरे से शुरू हुई है, दरअसल अब मेकर्स शो में अरमान और अभीरा के बच्चे का ट्रैक लेकर आएं हैं, इस ट्रैक में दर्शकों को काफी कुछ ड्रामा देखने को मिलेगा, आइए विस्तार से बताते हैं।

अरमान-अभीरा को मिलेगा धोखा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)

अरमान और अभीरा अपनी फैमिली को आगे बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन शो में पहले ही दिखा गया है कि अभीरा मां नहीं बन सकती, इस वजह से डॉक्टर दोनो को IVF के जरिए मां बनने की सलाह देते हैं, लेकिन अरमान और अभीरा का IVF असफल हो जाता है, जिसकी वजह से अभीरा बुरी तरह टूट जाती है, हालांकि फिर डॉक्टर दोनों को सेरोगेसी करने की सलाह देते हैं, लेकिन अरमान मना कर देता है, वहीं अभीरा जैसे-तैसे अरमान को सेरोगेसी के लिए मना लेती है।


अरमान और अभीरा के बच्चे की सेरोगेसी मां बनने के लिए रूही तैयार हो जाती है, वह अभीरा और अरमान की मदद कर बहुत खुश होती है। अरमान और अभीरा रूही का धन्यवाद करते हैं और साथ ही रूही के साथ एक डील भी करते हैं, जी हां! अरमान कहता है कि वो रूही को अपनी आधी प्रॉपर्टी दे देगा, यह राज सिर्फ अरमान और अभीरा के बीच रहता है।


वहीं अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स एक बार फिर रूही के किरदार को नेगेटिव बना देंगे। जी हां! रूही जो सुधर गई थी, वो अब फिर अरमान और अभीरा की जिंदगी में विलेन बन जाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स रूही के किरदार को किस तरह बदलेंगे और अब रूही की वजह से अरमान और अभीरा की जिंदगी में क्या तूफान आएगा।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!