TRENDING TAGS :
चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोप में यूट्यूब स्टार ऑस्टिन जोन्स शिकागो में गिरफ्तार
शिकागो: यूट्यूब स्टार ऑस्टिन जोन्स को बाल अश्लील सामग्री (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) के आरोपों में यहां एक हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। 'ऐसशोबिज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार जोन्स को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। बता दें, कि उसके एकापेल्ला संगीत के 500,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उस पर बाल अश्लील सामग्री बनाने के आरोप लगाए गए हैं।
जोन्स पर डिजिटल माध्यमों फेसबुक और आई मैसेज के माध्यम से नाबालिग लड़कियों से कामुक और यौन वीडियो लेने का आरोप है। वह बच्चियों से यह कहकर ऐसे वीडियो मांगता था कि ऐसा कर वे खुद को उसका बड़ा फैन साबित कर सकेंगी। उसके अपराध के निशाने पर 14 वर्ष के अधिकतर बच्चे रहे हैं।
सबसे पहले यह खबर देने वाले शिकागो के 'सन टाइम्स' के अनुसार जोन्स को इस समय संघीय हिरासत में रखा गया है। इस मामले में 24 वर्षीय गायक को सुनवाई के लिए जल्द अदालत में पेश किया जाएगा। संघीय अभियोजक ने कहा है कि 'वह गायक की रिहाई का विरोध करेंगे, क्योंकि वह समाज के लिए खतरा है। उसका रिहा होना खतरनाक है।'
आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!