×

Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद चमकी Dhanashree की किस्मत, ऑफ़र हुए दो बड़े रियलिटी शो

Dhanashree Varma In Reality Show: युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद धनश्री वर्मा की किस्मत चमका उठी है, उन्हें एक साथ दो रियलिटी शो ऑफर हुए हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 5 April 2025 10:50 AM IST
Dhanashree Varma In Reality Show
X

Dhanashree Varma In Reality Show (Photo- Social Media)

Dhanashree Varma In Reality Show: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने ऑफिशियल तौर पर अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक ले लिया है, दोनों ने चार साल साथ बिताए, इसके बाद इन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक किस वजह से हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कहा जा रहा है कि धनश्री मुंबई शिफ्ट होना चाहतीं थीं, लेकिन युजवेंद्र अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में रहते थे, इस वजह से ही दोनों ने तलाक लिया। वहीं युजवेंद्र चहल से तलाक लेने के बाद धनश्री वर्मा की किस्मत चमका उठी है, उन्हें एक साथ दो रियलिटी शो ऑफर हुए हैं, आइए बताते हैं।

धनश्री वर्मा को ऑफर हुए दो रियलिटी शो

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें जब से आईं थीं, तभी से धनश्री वर्मा को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है, तलाक के बाद भी धनश्री खबरों में बनीं हुईं हैं, सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहें हैं, हर पोस्ट के कमेंट बॉक्स में यूजर्स उन्हें खूब खरी खोटी सुनाते हैं। वहीं इसी बीच धनश्री वर्मा को लेकर एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है, दरअसल उनके हाथ दो बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं।


खबर आ रही है कि धनश्री वर्मा को दो बड़े रियलिटी शोज का ऑफर मिला है, उन्हें खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया है। खतरों के खिलाड़ी के साथ ही धनश्री वर्मा को बिग बॉस ओटीटी 4 का ऑफर भी दिया गया है। जी हां! खतरों के खिलाड़ी 15 और बिग बॉस ओटीटी 4 दोनों ही बड़े रियलिटी शो का ऑफर धनश्री वर्मा को मिला है, लेकिन वे किस रियलिटी शो के ऑफर को एक्सेप्ट करेंगी, ये देखने वाली बात होगी।

धनश्री वर्मा वर्कफ्रंट

धनश्री वर्मा का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो "देखा जी देखा मैंने" रिलीज हुआ है, बता दें कि ये म्यूजिक वीडियो उसी दिन रिलीज हुआ था, जिस दिन धनश्री वर्मा और युजवेंद्र का तलाक हुआ था, इसकी वजह से इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि धनश्री वर्मा का ये म्यूजिक वीडियो प्यार में मिले धोखे पर फिल्माया गया था, जिसे लोग युजवेंद्र और धनश्री की रियल लाइफ से जोड़कर देखे रहे थे। धनश्री वर्मा के इस म्यूजिक वीडियो पर मिलियन में व्यूज आ चुके हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story