TRENDING TAGS :
Fire In Private Bus: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर प्राइवेट बस में लगी आग, दो की मौत, 12 झुलसे
Fire In Private Bus: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार रात एक प्राइवेट स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख वहां अफरा-तफरी मच गई। वहीं दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए।
Fire on Bus (File Photo- Social Media)
Fire In Private Bus:हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार देर रात प्राइवेट स्लीपर बस में आ लगने से दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई तो वहीं 12 लोग घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। बस में आग लगने से हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
12 लोग झुलस गए
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से जयपुर जा रही एक टूरिस्ट बस में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार देर रात गूगल ऑफिस के सामने अचानक आग लग गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। साथ ही 12 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें मेदांता और नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ को दिल्ली के सफदरजंग रेफर किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


