TRENDING TAGS :
केजीएमयू: नया 'हाथ' पाकर खिली रईस के चेहरे पर मुस्कान
लखनऊ: केजीएमयू के लिम्ब सेंटर के डॉक्टर और टेक्नीशियन ने एक मरीज को आर्टिफिशियल हाथ लगाकर नई जिंदगी दी है। बहराइच के रहने वाले रईस 27 जून को एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उनका दाहिना हाथ कट गया था. रईस अपनी ज़िंदगी से पूरी तरह हार चुके थे, उन्हें लगा कि अब वो पहले की तरह ज़िंदगी नहीं गुज़ार पाएंगे।
यह भी पढ़ें ......लम्बित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया केजीएमयू कुलसचिव का घेराव
रईस को 29 अक्टूबर को केजीएमयू के लिम्ब सेंटर में शिफ्ट किया गया था।तब उन्होंने सोचा भी नहीं था की यहां के डॉक्टर उन्हें एक नयी ज़िंदगी दे देंगे।
यह भी पढ़ें ......मंत्री रीता बहुगुणा जोशी केजीएमयू में 3 वर्षीय रेप पीड़िता से मिलने पहुंची, इलाज का खर्च सरकार उठाएगी
एक महीने के अंदर मज़बूत हो गया हाथ
मरीज का इलाज डीपीएमआर विभागाध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता के निर्देश में शुरू किया गया। कार्यशाला के प्रभारी अरविंद निगम, प्रॉस्थेटिस्ट शगुन, टेक्नीशियन विमलेश यादव ने एक महीने के समय में मरीज की मांसपेशियां मजबूत करने के लिए एक्सरसाइज कराया। अब मरीज हल्की-फुल्की चीजें उठा सकता है। डॉक्टरों ने बताया है कि वह अपने कंधे के जोर पर हाथ भी घुमा सकता है।
यह भी पढ़ें ......यूपी के 400 चिकित्सकीय स्टॉफ केजीएमयू में सीख रहे हैं बेहतर इलाज के गुर
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!