TRENDING TAGS :
नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग में पीजीआई को मिला चौथा स्थान
नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग-2019 में एसजीपीजीआई को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
लखनऊ: नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा जारी अखिल भारतीय रैंकिंग-2019 में एसजीपीजीआई को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि नेशनल इन्स्टीट्यूट रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सार्थक प्रयास सुनिश्चित किये जाएं।
यह भी पढ़ें,,,अब लोकसभा चुनाव का तमाशा दूर से देखने वालों पर चलेगा डंडा
मुख्य सचिव एवं संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान, लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय बुधवार को लोक भवन स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई पीजीआई संस्थान की 31 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
यह भी पढ़ें,,,चुनाव समीक्षा: सीएम आवास पर पहले हुआ भोज फिर हुई हार पर चर्चा
मुख्य सचिव ने आगामी पांच वर्षों यथा 2019-23 के रोड मैप को मंजूरी प्रदान करते हुए निर्देश दिये कि आगामी 05 वर्षों में पीजीआई द्वारा इमरजेन्सी मेडिसिन सेण्टर रीनल ट्रांसप्लान्ट सेण्टर, रोबोटिक सर्जरी सेण्टर, मेडी इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हेल्थ इनफारमेटिक सेण्टर आफ एक्सीलेन्स, इनडोर सेवाओं के विस्तार हेतु युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जाए।
यह भी पढ़ें,,,लखनऊ: इसी साल पूरा हो जायेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे
डॉ. पाण्डेय ने कहा कि संस्थान ने विगत वर्षों में अपनी गुणवत्ता पूर्ण पेशेन्ट केयर सेवाओं के कारण प्रदेश ही नहीं देश के चिकित्सा क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। संस्थान रेफरेल नेटवर्क एवं मेडिसिन एवेयरनेस के कारण ही लोकप्रियता हासिल की है इसे कायम रखना होगा। बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश कपूर तथा केजीएमयू के नामित प्रतिनिधि मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!