ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन के जरिए कोरोना कंट्रोल की कोशिश

एक मार्च से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही, 45 साल से अधिक के वे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें भी वैक्सीन लगाने की इजाजत दी गई है।

Newstrack
Published on: 23 March 2021 11:19 PM IST
ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन के जरिए कोरोना कंट्रोल की कोशिश
X
वैक्सीनेशन की दिशा में बड़ा फैसला लेकर अब एक अप्रैल से 45 आयु-वर्ग से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी गई है।

नीलमणि लाल

लखनऊ: देश के कई हिस्सों में कोरोना की एक और लहर के बीच इसके वैक्सीनेशन की दिशा में बड़ा फैसला लेकर अब एक अप्रैल से 45 आयु-वर्ग से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत दे दी गई है। दरअसल, जिस तरह से संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है उसमें वैक्सीन के जरिये कंट्रोल का भी सहारा लिया जा रहा है।

इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि किसी राजनीतिक पार्टी की मांग या सुझाव पर ये फैसला हुआ है। वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने की चर्चा तो काफी समय से चल रही थी और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया था कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने पर विचार किया जा रहा है।

बढ़ाई जा सकती है वैक्सीन की सप्लाई

असल में सभी बालिग उम्र के नागरिकों को वैक्सीन देने में दिक्कत वैक्सीन सप्लाई की भी हो सकती है। लोगों में अब कोवैक्सिन के प्रति ज्यादा रुझान है। मुमकिन है कि अब इसकी सप्लाई बढ़ाई जाएगी। सप्लाई का आलम ये है कि कोवैक्सिन की अब तक मात्र 42 लाख डोज़ लग सकी हैं।

Coronavirus Vaccine

ये भी पढ़ें...कोरोना काल में सर्दी-जुकाम फायदेमंद, रिसर्च में हुआ ये बड़ा खुलासा

एक मार्च से शुरू हुए कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही, 45 साल से अधिक के वे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें भी वैक्सीन लगाने की इजाजत दी गई है। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाने की इजाजत दी गई थी।

ये भी पढ़ें...टीका लगने के बाद डॉक्टर संक्रमित, उठे वैक्सीन पर सवाल, चिकित्सक ने कही ये बात

24 घंटे में रिकॉर्ड 32.5 लाख लोगों को कोरोना का टीका

देश में लोगों को वैक्सीन लगाने का काफी काफी तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 32.5 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगा है। फरवरी में हर दिन औसतन 3.77 लाख लोगों को टीका लगा और मार्च में वो बढ़ कर 15.54 लाख हो गया। अब सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल में 24 घंटे वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी है। लोग अब किसी भी दिन, किसी भी समय टीका लगवा सकेंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!