सावधान! सीटी स्कैन से पैदा हो सकता है कैंसर

एक स्टडी के मुताबिक, सीटी स्कैन हर साल सभी कैंसर के मामलों में से 5 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 17 April 2025 2:07 PM IST
use of ct scan machines could cause cancer report
X

चोट और बीमारी का पता लगाने में सीटी स्कैन अब एक सामान्य सी जांच हो चली है। लेकिन बीमारी का पता लगाने वाली इस जाँच के भी गंभीर खतरे हैं। सबसे बड़ा ख़तरा कैंसर का है और एक स्टडी बताती है कि सीटी स्कैन हर साल सभी कैंसर के मामलों में से 5 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय-सैन फ्रांसिस्को के डॉक्टरों ने कहा है कि सीटी इमेजिंग से निकलने वाले रेडियेशन से फेफड़े, स्तन और अन्य घटक कैंसर हो सकते हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक पिछले अनुमानों की तुलना में सीटी से तीन से चार गुना ज्यादा कैंसर होने का अनुमान है। शोधकर्ताओं ने यह भी पाया है कि एक साल से कम उम्र के बच्चों में अन्य लोगों की तुलना में कैंसर होने की संभावना 10 गुना ज्यादा पाई गयी थी। शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि कुछ मामलों में सीटी स्कैन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें ऊपरी श्वसन संक्रमण या बिना लक्षणों वाले सिरदर्द के लिए स्कैन शामिल हैं।

महामारी विज्ञान और बायोस्टेटिस्टिक्स की प्रोफेसर डॉ. रेबेका स्मिथ-बिंदमैन ने एक बयान में चेतावनी दी है कि सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी स्कैन) के इस्तेमाल की बड़ी मात्रा को देखते हुए अगर वर्तमान प्रथाओं में बदलाव नहीं किया जाता है, तो भविष्य में कई कैंसर हो सकते हैं। डॉ स्मिथ-बिंदमैन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ द्वारा वित्त पोषित शोध की प्रमुख लेखक हैं।

जोखिम तो पहले से ही पता हैं

सीटी स्कैन के जोखिम पहले से ही पता हैं कि एक्स-रे प्रक्रिया में कैंसर का अधिक खतरा होता है। ऐसे स्कैन रोगियों को आयनकारी रेडियेशन के संपर्क में लाते हैं जिसकी कम खुराक भी कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकती है।

वैसे तो हमारे प्राकृतिक वातावरण में आयनकारी रेडियेशन होता है और हम सभी रोजाना इस प्राकृतिक विकिरण के संपर्क में आते हैं, लेकिन अतिरिक्त संपर्क में आने से जीवन में बाद में कैंसर डेवलप होने की संभावना बढ़ सकती है। सीटी स्कैन में आम तौर पर सामान्य एक्स-रे की तुलना में ज्यादा रेडियेशन के संपर्क की जरूरत होती है क्योंकि वे एक सीरीज में इमेज या स्लाइस बनाते हैं।

भारत में सीटी स्कैन का बाजार

2024 में भारत सीटी स्कैनर मशीनों का बाजार करीब 223.55 मिलियन डॉलर का था। 2030 तक इस बाजार के 4.4% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर के साथ बढ़ने और 291.6 मिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है। इसकी वजह स्वास्थ्य सेवा खर्च में वृद्धि और न्यूनतम सर्जिकल प्रक्रियाओं को अपनाने में वृद्धि शामिल है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story