TRENDING TAGS :
हसमुख अधिया की जगह अजय भूषण पांडेय बनेंगे नये वित्त सचिव
नई दिल्लीः नये केंद्रीय वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय होंगे। श्री पांडेय हसमुख अधिया की जगह लेंगे। श्री अधिया का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वह 1981 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी लोगों में गिना जाता रहा है। श्री पांडेय यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के सीईओ रहे हैं। वह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र काडर से हैं।
हसमुख अधिया को नवंबर 2014 में कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने संघ वित्तीय सेवा सचिव नियुक्त किया था। अधिया ने 3 नवंबर 2014 को पद संभाला था, उसके बाद अधिया को संघ राजस्व सचिव नियुक्त कर दिया गया था, जिसके कारण उन्होंने 31 अगस्त 2015 के दिन संघ वित्तीय सेवा सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था। अधिया को सितंबर 2017 में अशोक लवासा के रिटायर होने पर वित्त सचिव बनाया गया। देश में लागू हुए जीएसटी और नोटबंदी का खाका तैयार करने में हसमुख अधिया की अहम भूमिका थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!