TRENDING TAGS :
सुकमा का बदला: सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 10 माओवादी ढेर, 5 अन्य घायल
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में बुधवार (26 अप्रैल) को सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 10 माओवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ में पांच माओवादियों के घायल होने की खबर भी है। एक समाचार एजेंसी के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। हालांकि, यह मुठभेड़ किस जगह हुई इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें ...सुकमा के शहीदों को सलाम, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और CM रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले सीआरपीएफ के प्रभारी डीजी सुदीप लखटकिया ने कहा था कि 'बस्तर में रणनीति बदली जा रही है। गलतियों की गंभीरता से समीक्षा की जा रही है।' सुदीप लखटकिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, था कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को ढाल बनाकर हमारे जवानों पर फायरिंग की थी। इसी वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ा।'
ये भी पढ़ें ...सुकमा में शहीद हुआ मुजफ्फनगर का बेटा, परिवार वाले बोले- तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक…
हमारे जवानों का हौसला टूटा नहीं है
लखटकिया ने आगे कहा, 'इस हमले के बावजूद हमारे जवानों का हौसला बिल्कुल भी नहीं टूटा है। बल्कि उनके मन में उबाल है। आक्रोश इस बात की गवाही दे रहा है। हमारे जवान किसी भी तरह के मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं।'
ये भी पढ़ें ...नमन: सुकमा में शहीद हुए जवान किशन पाल सिंह को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़ा पूरा गांव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!