Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले की जांच में खुले कई बड़े राज,15 कश्मीरियों ने पहुंचाई आतंकियों को मदद,एजेंसियों ने कसा शिकंजा

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा दिख रहा है।

Anshuman Tiwari
Published on: 27 April 2025 12:32 PM IST
Pahalgam Terror Attack
X

15 Kashmiris helped terrorists secrets revealed in investigation of Pahalgam attack (Newstrack)

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा दिख रहा है। इस भीषण आतंकी हमले को लेकर रोज नए-नए वीडियो और जानकारियां सामने आ रहे हैं। गृह मंत्रालय ने इस हमले की जांच एनआईए को सौंप दी है। इस हमले को लेकर जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन की शुरुआत कर दी है,वहीं दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जांच पड़ताल का दौर भी जारी है।

सुरक्षा एजेंसियों की ओर से की गई जांच के बाद एक बड़ा खुलासा यह हुआ है कि इस हमले में कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत थी। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए यह बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे के मुताबिक करीब 15 ओवरग्राउंड वर्कर्स और आतंकियों की ओर से पाकिस्तानी हमलावरों को मदद पहुंचाई गई। इन लोगों की ओर से आतंकियों के लिए लॉजिस्टिक की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही पाकिस्तान से आए हथियारों को सुरक्षित संभाल कर रखने में भी इन संदिग्धों की बड़ी भूमिका रही है।

सुरक्षा बलों का ताबड़तोड़ एक्शन

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों की ओर से आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। कश्मीर घाटी में अभी तक नौ आतंकियों के घरों को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। श्रीनगर में आतंकियों के मददगारों के 64 ठिकानों पर यूएपीए के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा कुलगाम में आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

गृह मंत्रालय भी ताबड़तोड़ एक्शन लेने में जुटा हुआ है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर अब एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। आतंकी हमले की जांच पड़ताल के लिए एनआईए की टीम ने पहलगाम में डेरा डाल रखा है। एनआईए की टीम आतंकी संगठनों के नेटवर्क के साथ ही सबूतों की तलाश में भी जुटी हुई है।

आतंकियों के मददगारों की तलाश

सुरक्षा बलों की ओर से उन लोगों की भी तेजी से तलाश की जा रही है,जिन्होंने पाकिस्तान आतंकियों को मदद पहुंचाई। पांच मुख्य आरोपी सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं जिनमें से तीन को उठा लिया गया है। पुलिस की ओर से दो ओवरग्राउंड वर्कर्स की भी तलाश की जा रही है। एजेंसियों की जांच पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ है कि पहलगाम हमले के दिन ये सभी उसी इलाके में मौजूद थे। उनके मोबाइल फोन भी हमले वाले इलाके में एक्टिव पाए गए हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से इस बात का भी पता चला है कि सभी मुख्य आरोपियों के बीच पाकिस्तानी आतंकियों के बारे में बातचीत भी हो रही थी।

15 कश्मीरियों की सूची तैयार

आतंकियों को मदद पहुंचाने के मामले में पकड़े गए लोगों से विभिन्न एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई हैं। एनआईए, रॉ और जम्मू कश्मीर पुलिस की टीमों की ओर से इन लोगों से पूछताछ करके आतंकियों के बारे में और ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के 15 ऐसे लोगों की सूची तैयार की है जो आतंकियों को मदद पहुंचाने का काम करते रहे हैं।

कश्मीर में पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए आतंकी हमले में इन सभी की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। जानकार सूत्रों का कहना है कि इन लोगों की ओर से जंगल में आतंकियों के खाने-पीने, लॉजिस्टिक और हथियारों को संभाल कर रखने की व्यवस्था की जाती है।

पहलगाम हमले के दौरान भी इन सभी स्थानीय कश्मीरी की भूमिका संदिग्ध मिली है। एक अफसर ने बताया कि पहलगाम हमला करने वाले आतंकियों में दो पाकिस्तानी और दो कश्मीरी थे और इन लोगों को स्थानीय नेटवर्क से काफी मदद मिली थी।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story