TRENDING TAGS :
आप के 27 MLA की जा सकती है विधायकी, जानें किन महानुभावों के नाम इस लिस्ट में
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामले में आप के 27 विधायकों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। पार्टी के इन 27 विधायकों पर लाभ के पद पर होने के आरोप हैं। इसकी शिकायत जून में चुनाव आयोग से की गई थी। अब चुनाव आयोग ने इस शिकायत को राष्ट्रपति के पास भेज दिया है।
ये है मामला?
-कानून के स्टूडेंट विभोर आनंद ने जून महीने में चुनाव आयोग को एक शिकायत दी थी।
-शिकायत में आरोप लगाया था कि आप के 27 विधायक रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष के पद पर होने के नाते लाभ के पद पर हैं।
-लाभ के पद के लिहाजा से इनकी विधायकी रद्द की जाए।
-गौरतलब है कि रोगी कल्याण समिति में विधायक सदस्य के तौर पर शामिल हो सकता है लेकिन अध्यक्ष के पद पर नहीं।
क्या है रोगी कल्याण समिति?
-रोगी कल्याण समिति एक तरह की सोसायटी है जो अस्पताल के प्रबंधन का काम देखती है।
-इसमें इलाके के विधायक, सांसद, स्वास्थ्य अधिकारी और प्रशानिक अधिकारी शामिल होते हैं।
इन 27 विधायकों में 10 ऐसे हैं जो पहले से संसदीय सचिव बनाए जाने पर लाभ के पद के आरोप में विधायकी जाने का खतरा झेल रहे हैं और चुनाव आयोग इनकी सुनवाई कर रहा है।
ये हैं पूर्व के दस विधायक :
अलका लांबा- चांदनी चौक
कैलाश गहलोत- नजफ़गढ़
शिव चरण गोयल- मोती नगर
जरनैल सिंह- तिलक नगर
नरेश यादव- मेहरौली
राजेश ऋषि- जनकपुरी
अनिल कुमार बाजपेई- गांधी नगर
राजेश गुप्ता- वज़ीरपुर
मदन लाल- कस्तूरबा नगर
शरद चौहान- नरेला
इन 17 विधायकों पर भी होगी कार्रवाई :
एस के बग्गा- कृष्णा नगर
जीतेन्द्र सिंह तोमर- त्री नगर
बन्दना कुमारी- शालीमार बाग
राम निवास गोयल- शाहदरा
विशेष रवि- करोल बाग
अजेश यादव- बादली
जगदीप सिंह- हरी नगर
सोमनाथ भारती- मालवीय नगर
पंकज पुष्कर- तिमारपुर
नितिन त्यागी- लक्ष्मी नगर
वेद प्रकाश- बवाना
राजेंद्र पाल गौतम- सीमापुरी
हज़ारी लाल चौहान- पटेल नगर
कमांडो सुरेंद्र- दिल्ली कैंट
महेंद्र गोयल- रिठाला
राखी बिड़लान- मंगोलपुरी
मोहम्मद इशराक- सीलमपुर
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!