गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से 35 बैग बरामद, मिले करोड़ों के गहने-कैश, पुलिस कर रही जांच

मुंबई में बोरीवली रेलवे पुलिस ने गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 35 बैग बरामद किए हैं।  इसमें सोना हीरा व पैसे भरे थे। जीआरपी ने 18 लोगों के पास से सोने के आभूषण, हीरे और रुपयों से भरे करीब 35 बैग बरामद किए हैं।

suman
Published on: 3 July 2023 10:53 PM IST (Updated on: 3 July 2023 10:54 PM IST)
गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से 35 बैग बरामद,  मिले करोड़ों के गहने-कैश, पुलिस कर रही जांच
X

जयपुर:मुंबई में बोरीवली रेलवे पुलिस ने गुजरात एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 35 बैग बरामद किए हैं। इसमें सोना हीरा व पैसे भरे थे। जीआरपी ने 18 लोगों के पास से सोने के आभूषण, हीरे और रुपयों से भरे करीब 35 बैग बरामद किए हैं।

50kg सोना से कोलकाता में बनी मां दुर्गा की अद्भुत मू्र्ति, इन लोगों ने दिया दान

जांच में पता चला है कि बरामद गहनों की कीमत 7 करोड़ के करीब है और 8 लाख के करीब कैश भी है। पुलिस के अनुसार चुनाव आयोग और आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है। बैग साथ में ले जाने वाले यात्री बरामद गहनों और पैसों के बारे में सही जानकारी नहीं दी हैं।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!