TRENDING TAGS :
4 साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार : तेजस्वी
पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जमकर निशाना साधा है।
दक्षिण अफ्रीका: 8.3 करोड़ डॉलर के धोखाधड़ी का मामला उजागर
नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार में शामिल दल जहां सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए तरह-तरह कार्यक्रम आयोजन कर रहे है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है।
इसी के तहत तेजस्वी ने सरकार को काव्यात्मक शैली से घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, " चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार। मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार।"
यूपी में मौसम नहीं बदलेगा रुख, तापमान में इजाफा
एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने महंगाई को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, " महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार, महिलाओं का शोषण लगातार, लुटेरे देश से फरार, फेल चौकीदार, एकता पर प्रहार, समाज में दरार, दलितों का तिरस्कार।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


