TRENDING TAGS :
कर्नाटक के शुगर मिल में बॉयलर फटने से 6 की मौत, 5 घायल
नई दिल्लीः कर्नाटक में बागलकोट जिले के मुधूल इलाके में स्थित निरानी शुगर मिल के ट्रीटमेंट प्लांट में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना आज सुबह की है। ट्रीटमेंट प्लांट के सेफ्टी वॉल्व में ब्लॉकेज होने की वजह से बॉयलर फट गया। धमाके में गंभीर रूप से घायल हुए 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेें— दुर्लभ बीमारी से पीड़ित इस बेटी ने CM योगी से लगाई मदद की गुहार
धमाके से पूरी इमारत ढही
पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त प्लांट में 7 मजदूर काम कर रहे थे। धमाके से पूरी शुगर मिल की पूरी इमारत ढह गई। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री भाजपा विधायक और कर्नाटक के पूर्व मंत्री मुर्गेश निरानी की है।
ये भी पढ़ेें— गुर्जर समाज लोकसभा चुनाव से पहले छुडा सकता है राजनीतिक दलों का पसीना
पुलिस ने बताया कि यह हादसा यहां से उत्तरपश्चिम में 510 किलोमीटर दूर स्थित मुढोक क्षेत्र के कुलाली गांव में निरानी उद्योग समूह की डिस्टिलरी में दोपहर के वक्त हुआ। ऐसा लगता है कि धमाका अशुद्ध जल शोधन संयंत्र के सेफ्टी वाल्व में हुआ। पुलिस ने कहा कि चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है। निरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट उनकी एक फैक्ट्री में हुआ।
ये भी पढ़ेें— राजस्थान, MP और छत्तीसगढ़ में सीएम पद का शपथ ग्रहण कल, जुटेंगे ये दिग्गज
उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट हमारी फैक्ट्री के परिसर के बाहर अशुद्ध जल शोधन संयंत्र में हुआ। मीथेन गैस एकत्रित होने से विस्फोट हुआ।’’ निरानी ने कहा, ‘‘मुझे इस घटना पर बेहद अफसोस है। मैं हादसे में मारे गये लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करता हूं। कुछ घायल हुए हैं लेकिन वे संभवत: खतरे से बाहर हैं।’’
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


