TRENDING TAGS :
अभी-अभी यहां लगी भयानक आग, कई लोग फंसे, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर
जानकारी के मुताबिक विले पार्ले वेस्ट इलाके की लाभ श्रीवल्ली बिल्डिंग में रविवार की शाम 7.10 बजे आग लगी। थोड़ी ही देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।
मुंबई: मुंबई के विले पार्ले वेस्ट इलाके के एक रिहायशी इमारत में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि आग 13 मंजिला इमारत के 7वें और 8वें फ्लोर पर लगी है। हालांकि आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
मुंबई के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि 4 लोगों को निकाला जा चुका है। जबकि दूसरे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। जानकारी के मुताबिक विले पार्ले वेस्ट इलाके की लाभ श्रीवल्ली बिल्डिंग में रविवार की शाम 7.10 बजे आग लगी। थोड़ी ही देर बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
13 अक्टूबर को भी मुंबई में लगी थी आग
इससे पहले 13 अक्टूबर को मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में पांच मंजिल की एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई थी। घटना में एक दमकल कर्मी सहित पांच लोगों ने दम घुटने की शिकायत की, जबकि एक दमकल कर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग को उस दिन सुबह करीब छह बजे ‘आदित्य आर्केड’इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस के साथ दमकल विभाग का दल मौके पर पहुंचा था।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आग लगी, परिसर में धुंआ भर गया। वहां मौजूद लोगों में से कुछ ने दम घुटने की शिकायत की। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के भूतल और पहली मंजिल तक फैल गई थी।
दम घुटने की शिकायत
उन्होंने बताया कि 10 दमकल वाहन, पानी के 15 टैंकर, 10 बड़े टैंकर, चार त्वरित प्रतिक्रिया वाहन, एक बचाव वाहन और दो टर्न-टेबल लैडर मौके पर भेजे गए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘एक दमकलकर्मी सहित पांच व्यक्तियों ने दम घुटने की शिकायत की, जबकि बचाव अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी के हाथ पर चोटें आईं थी। सभी छह लोगों को अस्पताल ले जाया गया।’’
’’मुख्य अग्नि शमन अधिकारी पी एस रहंगदले ने बताया, ‘‘आग की सूचना सुबह छह बजकर छह मिनट पर मिली। यह स्तर-4 की आग थी। आग पर काबू पा लिया गया। किसी की जान जाने की सूचना नहीं मिली।’’
ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र में CAA – NRC विरोध की आग ग्रामीण अंचलों तक पहुँची
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!