TRENDING TAGS :
Aaj ka Mausam Kaisa Rahega : उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, दिल्ली-NCR में तेज हवाओं का अनुमान, यूपी-बिहार में रहेगा शुष्क मौसम
Aaj ka Mausam Kaisa Rahega :उत्तर भारत में बीते तीन दिनों से मौसम थोड़ा नरम है, लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा-पंजाब में अगले 2-3 दिनों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
Heat wave Alert (photo: Ashutosh tripathi, Newstrack )
Aaj ka Mausam 02 April 2025 : देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक कहीं भीषण गर्मी तो कहीं लू, कहीं हल्की बारिश तो कहीं बर्फबारी से हालात प्रभावित हो रहे हैं। उत्तर भारत में बीते तीन दिनों से मौसम थोड़ा नरम है, लेकिन आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और हरियाणा-पंजाब में अगले 2-3 दिनों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।
वहीं,उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदल रहा है। फिलहाल गर्मी से कुछ राहत है, लेकिन कल से सूरज के तेवर कड़े होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान आंधी, तेज हवाओं या बारिश को लेकर कोई बड़ा अलर्ट जारी नहीं किया है। पश्चिमी यूपी में भी मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी बुधवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री कम रहा, जबकि वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही। IMD के अनुसार, दिनभर तेज हवाएं चलने की संभावना है और अधिकतम तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हरियाणा और पंजाब में भी मौसम के हालात इसी तरह बने रहेंगे। सुबह हल्की ठंडक महसूस होगी, लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा।
उत्तराखंड में शुष्क रहेगा मौसम
उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। अप्रैल का पहला सप्ताह भी तेज गर्मी लेकर आएगा, जिससे इस सीजन में तापमान और बढ़ने की संभावना है। हालांकि, बुधवार को चमोली और उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बदल सकता है और हल्की बारिश हो सकती है। इधर, औली में पर्यटकों की भीड़ बनी हुई है। गर्मी के बावजूद औली टॉप से गोरसों तक बर्फ की चादर बरकरार है, जिससे बड़ी संख्या में सैलानी यहां का रुख कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!