TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिज़ाज, कई राज्यों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी
Aaj Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आंधी, गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्टि की आशंका भी है।
Aaj Ka Mausam (Pic: Social Media)
Aaj ka Mausam 12 April 2025: देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। हीटवेव अलर्ट के बीच लोगों को राहत की उम्मीद भी बंधी है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाने लगे हैं। दिल्ली-एनसीआर, बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आंधी, गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं बिजली गिरने और ओलावृष्टि की आशंका भी है।
वहीं, देश के सबसे बड़े सूबे की बात करें तो राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा) चल सकती हैं और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने और मौसम से जुड़े अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में मौसम विभाग के अनुसार, आसमान सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा और एक-दो बार गरज के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान लगभग 33°C और न्यूनतम 22°C रहेगा। चेतावनी दी गई है कि कुछ स्थानों पर तेज हवाएं (40-50 किमी/घंटा), बिजली चमकने के साथ आंधी आ सकती है और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में 12 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। 13 अप्रैल से मौसम साफ होने की उम्मीद है, जिसके बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी शुरू होगी। 13 से 16 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 से 9 अप्रैल तक दिल्ली में लगातार लू चली थी।
बिहार में कैसा रहेगा मौसम
बिहार में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी है। तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है। कई जिलों में फसलें तबाह हो गई हैं और संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है। इस आपदा ने लोगों की जान और आजीविका दोनों को गहरी चोट पहुंचाई है। आईएमडी के अनुसार, 12 अप्रैल तक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!