TRENDING TAGS :
Aaj ka Mausam Kaisa Rahega : मौसम का बदला मिजाज, 18 अप्रैल से यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी की चेतावनी
Aaj ka Mausam:मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की बात करें तो राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Aaj Ka Mausam
Aaj ka Mausam 18 April 2025 : देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर जारी है। दक्षिण, पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के कई इलाकों में लू का असर बना हुआ है। हालांकि, बीच-बीच में मौसम में बदलाव के चलते तापमान में कुछ राहत भी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की बात करें तो राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी शुक्रवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 380 डिग्री सेल्सियस और 250 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
बिहार में इन दिनों मौसम बदले-बदले से हैं। आसमान पर बादलों की मेहरबानी बनी हुई है, लेकिन इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब मौसम विभाग ने एक बार फिर चेतावनी जारी की है कि 17 से 18 अप्रैल के बीच जमुई, बांका, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, अररिया और सुपौल जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।