TRENDING TAGS :
डिप्टी सीएम के घर पर हमला: BJP कार्यकर्ताओं ने तोड़ा घर का दरवाजा
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया है और साथ में लिखा कि आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की।
दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के सामने धरना दे रहे कुछ लोग गेट तोड़कर जबरन उनके घर में घुस गए। आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर खड़े पुलिस से पहले धक्का-मुक्की की फिर गेट तोड़कर अंदर घुस गए। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को जबरन डिप्टी सीएम के घर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार भी किया है।
इस मामले में पार्टी का आरोप है कि मनीष सिसोदिया की गैरमौजूदगी में उनके परिवार के लोगों पर यह हमला किया गया है। सिर्फ यही नहीं पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर भी घटना में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा है कि हमले के वक्त पुलिस वहां मौजूद थी।
ये भी पढ़ें: आर्मी का दमदार हथियार: बिना थके जवान दागेंगे गोलियां, आखिरी ट्रायल सफल
मनीष सिसोदिया ने घटना का वीडियो किया ट्वीट
बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया है और साथ में लिखा कि आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, 'अमित शाह जी, आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?'
अरविंद केजरीवाल ने की घटना की निंदा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर सुनियोजित और हिंसक हमले की कठोर निंदा करता हूं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडे उनके घर में घुसे, जब वे घर में नहीं थे। दिल्ली में बीजेपी हर दिन इस तरीके से बौखला क्यों रही है?”
ये भी पढ़ें: खूंखार 12 नक्सली: आतंक में झारखंड, अब होगा खात्मा, एक करोड़ का इनाम घोषित
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



