×

तमिलनाडु में AIADMK ने दिया BJP को झटका, पलानीस्वामी बोले- सिर्फ चुनाव लड़ने तक साथ, सरकार में साझेदारी नहीं

एआईएडीएमके के महासचिव पलानीस्वामी के बयान से साफ हो गया है कि उनका बीजेपी के साथ गठबंधन सिर्फ चुनावी लिहाज से किया गया।

Anshuman Tiwari
Published on: 17 April 2025 10:22 AM IST
aiadmk edappadi palaniswami about bjp in tamil nadu before assembly elections
X

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा और एआईएडीएमके ने गठबंधन तो जरूर किया है मगर इस गठबंधन के स्वरूप को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। एआईएडीएमके के महासचिव और विपक्ष के नेता पलानीस्वामी के बयान से साफ हो गया है कि यह गठबंधन सिर्फ चुनावी लिहाज से किया गया है और दोनों दलों के बीच अभी भी भरोसे की कमी दिख रही है।

दरअसल पलानीस्वामी ने साफ कर दिया है कि पार्टी ने सिर्फ विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत हासिल करने की स्थिति में हमारा भाजपा के साथ सरकार बनाने का कोई वादा या इरादा नहीं है। पलानीस्वामी के इस बयान से साफ हो गया है कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ मिलकर सरकार नहीं बनाना चाहती।

तमिलनाडु की सत्ता में साझेदारी नहीं करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव के लिए एआईएडीएमके के साथ गठबंधन का ऐलान किया था। उनका कहना था कि स्टालिन की अगुवाई वाले गठबंधन के खिलाफ हमारा गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा। शाह ने कहा था कि राष्ट्रीय स्तर पर हम पीएम मोदी की अगुवाई और तमिलनाडु में एआईएडीएमके के नेता पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे।

ऐसे में माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में जीत मिलने की स्थिति में दोनों दल मिलकर सरकार बनाएंगे मगर पलानीस्वामी ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा के साथ उनका रिश्ता सिर्फ 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए है। सत्ता में साझेदारी के लिए नहीं।

गठबंधन की सरकार का वादा नहीं

मीडिया से बातचीत के दौरान पलानीस्वामी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह कभी नहीं कहा कि तमिलनाडु में गठबंधन की सरकार होगी। हमने केवल इतना कहा है कि दोनों दलों ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन किया है। हमने कभी यह बात नहीं कही कि हम गठबंधन की सरकार बनाएंगे।

पलानीस्वामी ने कहा कि अमित शाह ने गठबंधन की सरकार का जिक्र नहीं किया। उन्होंने दिल्ली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु के लिए मेरा नाम लिया था। पलानीस्वामी ने कहा कि हम जब भी गठबंधन करते हैं तो राज्य की डीएमके सरकार चिढ़ जाती है। डीएमको को अपनी आगे की सियासत के लिए डर सताने लगता है।

भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा फैसला

पलानीस्वामी के इस बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन ने कहा कि राज्य में गठबंधन सरकार बनाने के मुद्दे पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व फैसला करेगा। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एआईएडीएमके के सचिव गठबंधन सरकार के बारे में फैसला लेंगे। वैसे पलानीस्वामी के बयान से साफ हो गया है कि गठबंधन को जीत मिलने पर एआईएडीएमके की ओर से अकेले सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है।

कुछ नेताओं की नाराजगी के बाद दी सफाई

सूत्रों का कहना है कि एआईएडीएमके के कुछ नेता भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर नाराज हैं और इसीलिए पलानीस्वामी की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है। पार्टी के नाराज नेताओं का मानना है कि भाजपा के साथ गठबंधन करने के कारण पार्टी को अल्पसंख्यक समुदाय के वोटों से वंचित होना पड़ सकता है। दरअसल एआईएडीएमके ने भाजपा के साथ गठबंधन करके राज्य में अभी तक जो चुनाव लड़े हैं,उसका नतीजा अच्छा नहीं रहा है। माना जा रहा है कि पलानीस्वामी ने इसीलिए यह बयान दिया है।

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story