TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: नैनीताल में फटा एड्स बम, 45 स्त्री पुरुष निकले HIV पाजिटिव
Uttarakhand News: जब एक एक कर युवक बीमार पड़ने लगे तो वह अस्पताल पहुंचे जहां जांच में वह HIV पॉजिटिव के शिकार निकले। रामनगर में पिछले 17 महीनों में 45 लोग HIV पॉजिटिव हुए हैं।
Uttarakhand News: आसानी से सुलभ सेक्स की चाहत में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के छोटे से रामनगर कस्बे में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक युवा एड्स के शिकार बन गए हैं। इस हैरान करने वाले मामले से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प है। खास बात ये है कि ये युवा नशे की आदी एक किशोरी के कारण HIV संक्रमित हुए हैं। इस एचआईवी विस्फोट ने स्वास्थ्य विभाग को गंभीर चिंता में डाल दिया है। 17 वर्षीय किशोरी स्मैक की आदी बताई जा रही है। नशे के लिए पैसे जुटाने को वह युवकों से शारीरिक संबंध बनाती थी। जब एक एक कर युवक बीमार पड़ने लगे तो वह अस्पताल पहुंचे जहां जांच में वह HIV पॉजिटिव के शिकार निकले। रामनगर में पिछले 17 महीनों में 45 लोग HIV पॉजिटिव हुए हैं। खास बात ये है कि इन युवाओं में कई शादीशुदा थे उनसे उनकी पत्नियां भी HIV पॉजिटिव हो गई हैं। इसी वजह से इन 45 मरीजों में 30 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल हैं। 30 पुरुषों में से 20 युवक केवल इसी किशोरी के संपर्क में आए थे।
17 महीने में 20 युवकों के एचआईवी पाजिटिव होकर एड्स की राह पर बढ़ने से हड़कम्प मच गया है। बताते हैं कि शरीर सुस्त पड़ने पर जब यह युवक अस्पताल गए तो वहां इन युवकों की जांच हुई जिसमें इन सभी की जांच रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव निकली।
ऐसे आया किशोरी का नाम सामने
खास बात ये है कि इन युवाओं को ये नहीं पता था कि एक ही किशोरी ने उन्हें यह रोग दिया है। यह बात तब सामने आई जब काउंसलर ने उनसे सवाल करने शुरू किये। तब यह पता चला कि स्मैक की लत की शिकार एक किशोरी से इनके सम्बंध हुए हैं, वह नशे की जरूरत पूरी करने के लिए इस तरीके से रुपये का इंतजाम करती थी और युवक उसका आसान शिकार बन गए। काउंसर की पूछताछ में ही इस बात का खुलासा हुआ कि कई युवक जो शादीशुदा हैं, उनकी पत्नियां भी बाद में उनसे एचआईवी संक्रमित हो गई हैं।
कौन है लड़की
पूछताछ में पता चला है कि एक 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी। नशे की लत पूरी करने के लिए किशोरी को रुपयों की जरूरत पड़ती थी। इस पर किशोरी ने ये आसान राह चुनी और इन जवान लड़कों को रिझाकर अपने पास आने पर मजबूर कर दिया। इन लड़कों को ये नहीं पता था कि वह कितनी बड़ी गलती कर रहे हैं। वह तो सिर्फ मजे के लिए जा रहे थे। आपस में भी कभी इनकी तबीयत खराब होने के बारे में बात नहीं हुई। अब पता चला कि इन्हें एक ही जगह से ये बीमारी मिली है।